खेल

कैंसर मरीजों की मदद के लिए फैशन उद्योग से जुड़े युवराज

yuvraj कैंसर मरीजों की मदद के लिए फैशन उद्योग से जुड़े युवराज

मुंबई। डिजाइनर शांतनु और निखिल के सहयोग से क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने ब्रांड यूवीकैन को लांच कर फैशन उद्योग की दुनिया में कदम में कदम रखा है। क्रिकेट के सितारे युवराज कहते हैं कि यह क्लोदिंग लाइन कैंसर मरीजों की बेहतरी के लिए यूवीकैन के जरिए इस्तेमाल की जाएगी। यूवीकैन युवराज सिंह फाउंडेशन की पहल है, जो इस बीमारी का शुरुआत में ही पता लगाने और जागरूकता द्वारा इस बीमारी से लड़ने एवं रोकथाम करने में सहायता करती है। युवराज कहते हैं, “मैं चार साल से इस फाउंडेशन को चला रहा हूं और फाउंडेशन के लिए पैसा जुटाना बेहद मुश्किल रहा है। कई लोगों के पास पूरा इलाज कराने के लिए पैसा नहीं होता है।”

yuvraj

आगे उन्होंने कहा कि इसलिए उन्होंने परिधान निर्माता सुदिति इंडस्ट्रीज और डिजाइनरों शांतनु और निखिल के सहयोग से इस फैशन ब्रांड को शुरू किया है। कुछ मशहूर बॉलीवुड हस्तियां अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, फरहान अख्तर, रीतेश देशमुख, अर्जुन रामपाल और नेहा धूपिया के साथ क्रिकेटर इरफान पठान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। युवराज ने इसके लिए सबका आभार जताया। फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की कलाकार दीपिका ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “जब लोग अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल नेक काम के लिए करते हैं तो हमेशा अच्छा लगता है। समाज में परिवर्तन लाना एक बड़ी बात होती है और हमें उसका समर्थन करना चाहिए।”

 

Related posts

Under-19 CWC: भारतीय क्रिकेट टीम ने हासिल की रिकॉर्ड तोड़ जीत, इंग्लैंड को दी मात

Neetu Rajbhar

बर्थडे स्पेशल : जाने भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली से जुड़े रोचक तथ्य

Anuradha Singh

कोलकाता टेस्ट : रोहित का अर्धशतक, भारत को 339 रनों की बढ़त

Rahul srivastava