खेल

ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रा में पहुंचे युकी भांबरी

yuki bhambri

मेलबर्न। भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने सत्र के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रा में प्रवेश कर लिया है। भांबरी ने क्वालीफाइंग राउंड के तीसरे दौर में कनाडा के पीटर पोलांस्की को एक घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर मुख्य ड्रा में जगह बनाई।

yuki bhambri
yuki bhambri

बता दें कि इससे पहले विश्व रैंकिंग में 122वें स्थान पर काबिज भांबरी ने स्पेन के कार्लोस ताबेर्नर को केवल 57 मिनट में सीधे सेटों में 6-0, 6-2 से शिकस्त देकर तीसरे दौर में जगह बनाई थी। उल्लेखनीय है कि भांबरी इससे पहले वर्ष 2015 और 2016 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रा में पहुंचे थे। 2015 में पहले दौर में उन्हें एंडी मरे और वर्ष 2016 में टॉमस बर्डिच के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Related posts

राजस्थान: गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लखेरा को नई जिम्मेदारी, सरकार ने बनाया ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना का ब्रांड एंबेस्डर

Saurabh

क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रहाणे ने टेस्ट मैच का देखा एक सपना

Trinath Mishra

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आयरलैंड से भिड़ेगा भारत, चार साल बाद होगा आमना सामना

Rahul