featured उत्तराखंड राज्य

युवाओं को फिर मिला मौका, 11 सितंबर से 7 से ज्यादा राज्यों के लिए सेना की भर्ती खुली

Youth, again, opportunity, Army, recruitment, opens,more than, 7 states, from, September 11,

उत्तराखंड। पूरे देश में पुलिस या सेना की भर्ती खुलने से पहले सभी युवा अपनी जी-जीन से भर्ती की तैयारी करने लगते हैं। इसके बाद जहां भी भर्ती खुलती है तो सभी सूबों से युवा उसे देखने के लिए जाते हैं। हर साल की तरह इस बार भी उत्तराखंड में आर्मी की भर्ती खुलने जा रही है। बताया जा रहा है कि सूबे में 11 सितंबर से भर्ती कुंभ शुरू होने जा रहा है। अब की बार उत्तराखंड में 7 से भी ज्यादा राज्यों से भर्ती कुंभ में युवायों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Youth, again, opportunity, Army, recruitment, opens,more than, 7 states, from, September 11,
Army recruitment opens

उत्तराखंड के अलावा सेना की भर्ती के लिए फिलाल उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उडीसा, बिहार, तथा झारखंड से भर्ती देखने के लिए युवा देवभूमी पर पधारे हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती में युवा उम्मीदवारों की आयु तथा राज्य के हिसाब से उनसे भर्ती लगवाई जाएगी। इस बार दो भागों में दौड़ लगवाई जाएगी। लेकिन युवायों को पहली दौड़ पास करने के बाद ही दूसरी दौड में शामिल होने का मौका मिलेगा। भर्ती के कुंभ में स्थानीय पुलिस प्रशासन भी सहयोग करने में पूरा हाथ बटा रहा है। 108 वीं बटालियन के मेजर विकास सिंह ने बताया कि सभी राज्यों के उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबहा 5 बजे से कैंट स्थित शहीद जसवंत सिंह ग्राउंड में भर्ती के लिए दौड़ शुरू करदी जाएगी। यह भर्ती 16 सितंबर तक जारी रहेगी, तथा कुल 27 पदों के लिए इस भर्ती को खोला गया है। जीडी के 21 पद, तथा 2 कुक, 2 हेयर ड्रेसर, और एक वॉशरमैन के लिए भर्ती कराया जा रहा है।

 

Related posts

Balrampur Gangrape- शासन संभालने में सक्षम नहीं CM योगी : मायावती

Aditya Gupta

Baba Bageshwar Divya Darbar In Surat: सूरत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बयान, कहा- पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे

Rahul

हरिद्वार महाकुंभ 2021, तिथियों की घोषणा ,संतो में आक्रोश

Aman Sharma