बिहार

ईयरफोन लगाना युवकों को पड़ा महंगा, ट्रेन से कट कर हुई मौत

train 2 ईयरफोन लगाना युवकों को पड़ा महंगा, ट्रेन से कट कर हुई मौत

दरभंगा| बिहार के लहेरियासराय-दरभंगा रेलखंड स्थित दोनार गुमटी के पास तीन युवकों को रेल पटरी पर बैठकर ईयरफोन लगाकर संगीत सुनना महंगा पड़ गया। अचानक आई ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, दोनार रेलवे गुमटी के पास तीन युवक सोमवार देर रात रेल की पटरी के पास बैठकर ईयरफोन लगाकर संगीत सुन रहे थे।

armed-gang-looted-three-trains-in-kanpur-railway-station

इसी दौरान समस्तीपुर-रक्सौल वाया दरभंगा डीएमयू पैसेंजर ट्रेन आ गई और तीनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। संभवत: कोहरे के कारण युवकों को ट्रेन नहीं दिखी।इस घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मृतकों की पहचान दरभंगा के बैलूचक मोहल्ला निवासी मोहम्मद उमर और दोनार निवासी मोहम्मद सुहैल के रूप में की गई है। घायल मिल्लकीचक मोहल्ला निवासी मोहम्मद सागर को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

Related posts

बिहार के शिक्षा मंत्री का दावा, कॉपियां गायब होने से नतीजों पर नहीं पड़ेगा असर

Ankit Tripathi

राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच चल रही वादा खिलाफी करने के आरोप-प्रत्‍यारोप

Shubham Gupta

झारखण्ड में पद पर रहते हुये हारने वाले तीसरे मुख्यमंत्री बने रघुबर दास

Trinath Mishra