featured देश

सेना की जीप के आगे बंधा युवक आया सामने, सुनाई अपनी कहानी

protest 1 सेना की जीप के आगे बंधा युवक आया सामने, सुनाई अपनी कहानी

श्रीनगर। पिछले कई दिनों कश्मीर में पत्थरबाजों का सेना पर हमले का एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहा है और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच शुक्रवार को उमर अब्दुल्ला की ओर से ट्विटर साझा किए गए एक वीडियो ने बवाल मचा दिया। वीडियो में जो शख्स है वो अब मीडिया के सामने आया है।

protest सेना की जीप के आगे बंधा युवक आया सामने, सुनाई अपनी कहानी

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल्ला के वीडियो में जो शख्स दिख रहा है उसकी उम्र 26 साल है और नाम अहमद धर है। अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए कहा कि वो अपना जीवन जीने के लिए पैसे लेकर पत्थरबाजी नहीं करते हैं। आगे बोलते हुए धर ने कहा कि वो कश्मीर में छोटे-छोटे काम करके अपना घर चलाते हैं।

फारूक के परिवार में वो और उसकी एक बुढ़ी मां है। बातचीत में आगे धर ने बताया कि जिस दिन का वो वीडियो है उस दिन वो किसी काम के लिए कहीं जा रहे थे तभी कुछ जवानों ने उसे पकड़कर मारा और जीप के आगे बांध दिया। जब जीप स्थानीय सीआरपीएफ कैंप में पहुंची तो उन्हें जीप से उतारकर कैंप के अंदर बैठा दिया गया।

उमर ने ट्विट किया वीडियो

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है। उमर ने अपने ट्विट अकाउंट पर एक शख्स को आर्मी की जीप से बांधने की फोटो शेयर की।

फोटो को शेयर करते हुए उमर ने लिखा, ‘इस नौजवान को जीप के आगे बांधा गया, ताकि कोई आर्मी पर पथराव न कर सके। ये हैरान करने वाला है।’ गौरतलब है गत 6 अप्रैल को श्रीनगर में उपचुनाव हुए थे, चुनावों में मतदान के दौरान बूथ पर हिंसा की खबरें आई थी। बूथ पर हिंसा होने के कारण सिर्फ 9 फिसदी ही मतदान हो सका था। डर के कारण ना तो लोग घर से निकल पाए और ना ही किसी को निकलने दिया।

 

Related posts

सामने आया लव जिहाद का मामला, नाम बदलकर बनाया रिश्ता, फिर किया शारीरिक शोषण

Rani Naqvi

उत्तराखंड: हर्बल और मेडिसिनल प्लांट के उत्पादों को दें बढ़ावा-सीएम तीरथ

pratiyush chaubey

मुंबई में भायखला जेल पहुंची रिया चक्रवर्ती, रिया ने जमानत याचिका डाली

Samar Khan