featured Breaking News यूपी

स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट गांव की बात हो : योगी आदित्यनाथ

yogi adityanath 1 1 स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट गांव की बात हो : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। पंचायती राज दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए य़ूपी का विकास जरूरी है इसलिए मोदी राज्य को तवज्जों दे रहे हैं।

YOGI 1 स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट गांव की बात हो : योगी आदित्यनाथ

योगी के संबोधन की खास बातें

-15 जून तक सभी सड़के गड्ढ़ा मुक्त होंगी।

– ट्रांसफॉर्मर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी यूपी सरकार।

– सुविधा के लिए देश की जनता का सहयोग जरूरी है।

– 2 अक्टूबर 2018 तक यूपी को खुले में शौच मुक्त बनाना राज्य सरकार का लक्ष्य

– पीएम मोदी ने देश की जनता को स्वच्छता का मंत्र दिया

– पीएम मोदी ने कहा कि हम पैसा सीधे ग्राम पंचायतों को देंगे।

– अब यूपी की तमाम ग्राम पंचाय़तों में तेजी से विकास होगा।

– स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट गांव की बात हो।

– ग्रामोदय और अंत्योदय का सपना साकार हो।

– विकास को अंतिम व्यक्ति से जोड़ना सरकार का लक्ष्य है।

-पीएम मोदी ने लाल बत्ती का कलचर खत्म कर दिया।

-बिजली पर वीआईपी कलचर को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया और प्रदेश सरकार भी उसी रास्ते पर चल रही है।

-बिजली मिलेगी तो प्रदेश के तमाम जिलों को एक बराबर अधिकार के साथ मिलेगी।

3 हजार पंचायत के प्रतिनिधि

राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम में यूपी समेत देश के तमाम प्रदेशों की 209 पंचायतों के अधिकारियों समेत तीन हज़ार पंचायत प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में सभी को सम्मानित किया जाएगा। पंचायतों के सशक्तीकरण के लिए इस साल आयोजन का थीम ‘स्मार्ट गांव से बनेगा नया भारत’ रखी गई है।

ashu das 1 स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट गांव की बात हो : योगी आदित्यनाथ आशु दास

Related posts

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी,एक आतंकी ढेर, 2 घिरे

rituraj

23 फरवरी 2022 का राशिफल: आर्थिक दृष्टि से इन राशियों के लिए आज का दिन शुभ, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

ममता बनर्जी का आरोप: भाजपा बंगाल में कराना चाहती थी एक और हमला

bharatkhabar