यूपी

योगी के स्वागत के लिए प्रशासन ने की तैयारियां, सड़कें गड्ढ़ा मुक्त

road योगी के स्वागत के लिए प्रशासन ने की तैयारियां, सड़कें गड्ढ़ा मुक्त

मेरठ। सीएम ने 15 जून तक सड़के गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। जिसके लिए सीएम सख्त भी हैं ऐसे में सीएम का मेरठ में पहला दौरा है, और सबसे पहले प्राथमिकता साफ़ सफाई और सड़कों को गड्ढा मुक्त करना ही होगी।

road योगी के स्वागत के लिए प्रशासन ने की तैयारियां, सड़कें गड्ढ़ा मुक्त

ऐसे में मेरठ तमाम सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए थीं, लेकिन ऐसा लगता है, कि सीएम के इस आदेश का मेरठ के अधिकारियों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा, तभी तो उनके आगमन पर भी उस सड़क को अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं किया गया।

जिस पर वो खुद चलेंगे, जी हां शहीद दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर सीएम योगी शहीद स्मारक जाएंगे, लेकिन स्मारक के सामने वाली ही मेन रोड टूटी पड़ी है, इस रोड पर होते हुए न केवल शहीद स्मारक जाया जाएगा, बल्कि भैसाली ग्राउंड भी इसी रोड को होते हुए सीएम की गाड़ी जाएगी, बताते चलें कि भैसाली ग्राउंड में ही सीएम की जन सभा होनी है।

rp shanu योगी के स्वागत के लिए प्रशासन ने की तैयारियां, सड़कें गड्ढ़ा मुक्त शानू भारती, संवाददाता

Related posts

कोरोना के बीच कर्मचारी परिषद ने कर दी ये महत्‍वपूर्ण मांग

sushil kumar

मेरठ: दलितों ने दी धर्म परिवर्तन की धमकी, उत्पीड़न बंद करने को कहा

lucknow bureua

कोरोना के खिलाफ जंग के लिए सीएम ने सवा दो अरब रूपए किए जारी

sushil kumar