Breaking News featured यूपी

योगी सरकार ने किए 36 आईएएस अधिकारियों के तबादले

up, cm yogi adityanath, loudspeaker, kawad yatra, namaz read

लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक अमले को दुरूस्त करने के उद्देश्य से तबादलों की झड़ी लगा दी है। इस क्रम में 36 आईएएस अधिकारियों के तबादले जारी किए गए हैं। जिस क्रम में बीते देर रात ये सूची जारी कर दी गई है। जिसके बाद कई अधिकारियों के विभागों के साथ कई के जिलों को बदल दिया गया है।कई चर्चित आईएएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं। माना जा रहा है बीते दिनों योगी ने खुद कई जिलों का दौरा किया था। जिसके बाद उन्होने वहां के प्रशासनिक अमले को सुधार करने की चेतावनी दी थी। लेकिन कार्यशैली में सुधार होता ना देख योगी ने तबादले कर दिए हैं।

cm yogi adityanath
cm yogi adityanath

इस क्रम में अमित मोहन प्रसाद को कृषि विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही विभिन्न के जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले हुए हैं। जिसमें हमीरपुर में डॉ मन्नान अख्तर को नवीन तैनातगी मिली है। तो जालौन से मौजूदा डीएम नरेन्द्र शंकर पांडेय को हटा दिया गया है। इसके साथ ही लखीमपुर खीरी के डीएम आकाशदीप को हटाकर वहां शैलेन्द्र कुमार सिंह को तैनातगी दी गई है। इसके साथ ही बीते दिनों एक यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर से गाजीपुर के डीएम की हुई भिड़ंत के बाद हए ड्रामे में अब उनको वहां से हटाकर रायबरेली में तैनातगी दी है। इसके साथ ही गाजीपुर में नवीन तैनातगी देते हुए बालाजी को भेजा गया है।

इसके साथ ही योगी सरकार की नजर बीते सरकार के वीआईपी जिले मैनपुरी पर भी पड़ी है वहां पर प्रदीप कुमार को भेजा गया है। वहां पर तैनात जिलाधिकारी यशवंत राव को हटा दिया गया है। इसके साथ ही रामनगरी अयोध्या के जिले फैजाबाद में तैनात जिलाधिकारी संतोष कुमार राय को हटाकर वहां पर डॉ अनिल कुमार की तैनातगी की गई है। इसके साथ ही प्रशांत कुमार को फतेहपुर तो शम्भू कुमार को प्रतापगढ़ का डीएम तैनात किया है। वहीं हाईप्रोफाइल जिले गाजियाबाद में महिला जिलाधिकारी रितु महेश्ररी की तैनातगी की है। इसके साथ ही प्रतापगढ़ और राजबरेली के जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह और अभय को हटा दिया गया है।

Related posts

Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी से मिले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, उत्तराखंड के बने ब्रांड एंबेसडर

Rahul

यूपी सरकार ने दिया गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में हुई घटना के बाद आरोपियों पर रासुका लगाने का आदेश

Rani Naqvi

पाकिस्तान में खून-खराबे का डर !,  इमरान बोले- विश्वास मत के पहले समर्थक पहुंचेंगे इस्लामाबाद,  विपक्ष ने कहा- हमारे लोग भी तैयार

Rahul