featured यूपी

योगी सरकार में मंत्री के बिगड़े बोल, कहा विधायकों के मुंह पर पोतें कालिख

zsadg योगी सरकार में मंत्री के बिगड़े बोल, कहा विधायकों के मुंह पर पोतें कालिख

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सत्ता पलट होने के बाद आए दिन कोई ना कोई विवाद सामने आ रहा है। विपक्षी पार्टियां लगातार योगी सरकार को अपने निशाने पर ले रही है। आए दिन बयानबाजी का दौर जारी है। आए दिन कभी सपा से मंत्री रहे आजम खान की तरफ से विवादित बयान सामने आता है तो कभी किसी और नेता की तरफ से विवादित बयान सामने आता रहता है। लेकिन अब तो साफ सुथरी सरकार का दावा करने वाली योगी सरकार के मंत्री की तरफ से विवादित बयान सामने आया है। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह की तरफ से विवादित बयान सामने आया है। प्रतापगढ़ के कोहडौर बाजार से पट्टी से बीजेपी विधायक व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने क्षेत्र का विकास  का विकास ना करने वाले बीजेपी-अपना दल के विधायकों पर कालख पोतने का आह्वान किया है।

zsadg योगी सरकार में मंत्री के बिगड़े बोल, कहा विधायकों के मुंह पर पोतें कालिख

राजेंद्र प्रताप सिंह ने अगली बार प्रपापगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस सीट से अभी एनडीए में सहयोगी अपना दल के संगम लाल गुप्ता विधायक की कुर्सी पर हैं। उनका कहना है कि सांसद हरिबश सिंह के लिए उन्होंने कोहड़ौर क्षेत्र में जमानत भी जब्त होने की बात कही है। वही योगी सरकार के इस मंत्री के बयान देने के बाद से ही पूरे प्रतापगढ़ की सियासत में बवाल मचा हुआ है। बता दें कि कुछ वक्त पहले कुछ विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात कर राजेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत भी की थी। विधायकों का कहना था कि राजेंद्र प्रताप सिंह उनके क्षेत्र में उन्हें बिना बताए मीटिंग करते हैं। साथ ही सीएम से मुलाकात कर विधायकों ने कहा था कि पब्लिक मीटिंग में राजेंद्र प्रताप सिंह विवादित बयानबाजी भी करते हैं।

गौरतलब करने वाली बात तो यह है कि अभी योगी सरकार के महज सौ दिन ही पूरे हुए हैं और उनके मंत्रियों के यह हाल बने हुए हैं। ऐसे में योगी सरकार के खिलाफ जहां एक तरफ विपक्ष की तरफ से लगातार बयान जारी होते हैं तो दूसरी तरफ योगी सरकार के विधायक और मंत्री आए दिन कोई ना कोई नया बखेड़ा खड़ा कर देते हैं। इससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि योगी सरकार को अपने मंत्रियों को एक बार अच्छी तरह से समझाने की जरूरत है ताकि आने वाले दिनों में पार्टी किसी बहुत ही बड़ी मुश्किल से बच सके।

Related posts

सपा प्रत्याशियों के नामांकन न होने को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत, अखिलेश का गंभीर आरोप  

Shailendra Singh

यूपी में नहीं हो रहा कोरोना संक्रमण का प्रसार, जानिए वजह  

Shailendra Singh

कांग्रेस के बाद अब दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन ने राफेल डील को लेकर केंद्र पर उठाए सवाल

rituraj