Breaking News featured देश

योगी के बाद नीतीश ने भी विपक्ष पर साधा मीरा कुमार को लेकर निशाना

yogi and nitish on upa योगी के बाद नीतीश ने भी विपक्ष पर साधा मीरा कुमार को लेकर निशाना

नई दिल्ली। आज सुबह ही एनडीए और उसके सहयोगी दलों में हलचलें तेज भी सभी की चाल में एक जीत का मंत्र दिख रहा था। क्योंकि इस बार टीम अमितशाह के दांव के आगे विपक्ष का सारा खेल और बिरयानी बेकार हो गई थी। हांलाकि विपक्ष ने भी एनडीए की तर्ज पर एक दलित प्रत्याशी का चयन कर एनडीए प्रत्याशी के विरोध में अपना दांव खेल दिया था। लेकिन ये दांव शायद विपक्ष ने देर से खेल, बाजी तो एनडीए ने पहले ही मार ली थी। अब तो केवल औपचारिकता ही बाकी है। इसी कड़ी में आज एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन भरा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पूरा एनडीए और सभी सहयोगी पार्टियां मौजूद रहीं।

yogi and nitish on upa योगी के बाद नीतीश ने भी विपक्ष पर साधा मीरा कुमार को लेकर निशाना

इस बारात में लगभग सभी भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सभी सहयोगी दलों को आमंत्रित किया गया था। इस नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। जब नामांकन के बाद योगी से मीडिया ने मीरा कुमार की उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया तो योगी ने बेबाक तौर पर कहा कि कांग्रेस ने केवल दलित दलित लड़ाने का काम किया है। जब उसकी सरकार में मौका था। दलित को सम्मान देने का तब मीरा कुमार का नाम क्यूं नहीं आगे किया। वो पिछली सरकार में भी मीरा कुमार को बना सकते थे। एनडीए ने जब दलित वर्ग को एक बड़ा सम्मान देने के लिए रामनाथ कोविंद जी के नाम का चयन किया तो विपक्ष ने केवल लड़ने के लिए मीरा कुमार को उतारा है।

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी यही टिप्पणी विपक्ष के प्रत्याशी चयन को लेकर आई है नीतीश कुमार ने भी कहा कि बिहार की बेटी मीरा कुमार का सम्मान है। लेकिन विपक्ष ने उनका मान नहीं रखा है। अगर सम्मान देना ही था बिहार की बेटी को तो दो मौके क्यूं खो दिए जो उनके पाले में थे। जब एनडीए ने रामनाथ कोविंद का नाम चयन किया तो मीरा कुमार को लेकर कोई चर्चा ही नहीं थी। लेकिन बिहार के राज्यपाल और दलित होने के नाते विपक्ष ने बिहार की बेटी को उनके खिलाफ खड़ा कर दिया। आखिर मीरा कुमार को हराने के लिए ही विपक्ष ने क्यूं चयन किया। क्या बिहार की बेटी का चयन हराने के लिए किया है।

रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति होना एकदम तय माना जा रहा है। मौजूदा समय में एनडीए के पास जेडीयू, टीआरएस, बीजेडी जैसे बड़े क्षेत्रीय दलों का समर्थन प्राप्त है। मौजूदा वक्त में रामनाथ कोविंद को 61 फीसदी से ज्यादा वोट मिलने की सम्भावना है। इस वोट में अकेले एनडीए के तकरीबन 48 फीसदी से ज्यादा वोट हैं। अपने नामाकंन के बाद एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद ने सभी पार्टियों को समर्थन करने का आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रपति का पद किसी पार्टी और व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि दलगत और व्यक्तिगत राजनीति से परे होता है।

Related posts

किसानों को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को मुफ्त मिलेगा तोरिया का बीज

Rahul

पाकिस्तान-भारत मामले में कोई अन्य मध्यस्थता करने का कष्ट न करें: नरेंद्र मोदी

Trinath Mishra

मनोज सिन्हा को मिली जम्मू कश्मीर की कमान..

Rozy Ali