देश यूपी राज्य

मदरसों के लिए योगी सरकार का एक और फरमान जारी

yogi adityanath, launch, madarsa, portal, uttar pradesh

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मदरसों को लेकर नए-नए कदम उठा रही है। 15 अगस्त के मौके पर योगी सरकार ने मदरसों में वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया था साथ ही तिरंगा पहराने को भी कहा था और राष्ट्रागान गाने के लिए भी आदेश दिया था। जिसमें मुसलिम संगठनों का कहना था कि योगी सरकार के इस आदेश से ऐसा लग रहा है कि योगी सरकार हम पर शक कर रही है। इसके बाद योगी सरकार ने मदरसों के लिए एक और आदेश जारी कर दिया।

yogi adityanath, launch, madarsa, portal, uttar pradesh
yogi adityanath

बता दें कि इस आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश में चल रहहे मदरसों को ऑनलाइन किया जाएगा। योगी सरकार ने ये कदम मदरसों में होने वाली धांधली को रोकने के लिए उठाया है। जिसके लिए सरकार की तरफ से एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल से मदरसों में किसी भी तरही अनियमियता को रोकने में मदद करेगा। इस पोर्टल के लॉन्च होने पर कई मदरसों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। साथ ही इससे मदरसों की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने में भी मदद मिलेगी। पोर्टल के लॉन्‍च होने बाद वेतन भुगतान, छात्रवृत्ति सहित तमाम दिक्कतों का निपटारा ऑनलाइन किया जाएगा। गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश में कुल 6725 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं।

Related posts

अखिलेश की विकास यात्रा पर भाजपा का तंज

piyush shukla

देश में कोरोना बेकाबू: पिछले 24 घंटों में मिले एक लाख 41 हजार 986 नए केस, 285 लोगों की हुई मौत

Rahul

आप के पार्टी अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो इस नम्बर पर करें मिस्ड कॉल

Trinath Mishra