featured यूपी

सीएम योगी काल भैरव बाबा दरबार में मत्था टेका

Untitled 50 सीएम योगी काल भैरव बाबा दरबार में मत्था टेका

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रवास के दूसरे दिन शनिवार की सुबह लगभग 6.30 बजे काशी कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में पहुंचे। यहां विधि विधान से बाबा की खास अष्टक पूजा और आरती कर दरबार की परिक्रमा की।

Untitled 50 सीएम योगी काल भैरव बाबा दरबार में मत्था टेका

इस दौरान पूरे मंदिर परिसर और आसपास में सुरक्षा का व्यापक प्रबन्ध किया गया था। अलसुबह से ही मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर फोर्स की तैनाती कर दी गयी थी। सीएम का काफिला गुजरने के कुछ देर पहले रास्ता रोक दिया गया। हालांकि पैदल सड़क किनारे लोग आ जा रहे थे। पूरे रास्ते में सफाई व्यवस्था चाक चौबन्द रही। कालभैरव मंदिर पहुंचने पर मंदिर के पुजारी ने उनका स्वागत किया।
कालभैरव दरबार में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री का काफिला ज्ञानवापी पहुंचा। यहां से सीएम कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी क्रॉसिंग होते हुए बाबा दरबार में पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री ने बाबा का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन के बाद दुग्धाभिषेक किया।

मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष अशोक दिवेदी के आचार्यत्व में मंदिर के प्रधान पुजारी की देखरेख में सीएम ने पूजन अर्चन किया। दर्शन पूजन के बाद मंदिर प्रबन्धन ने सीएम को स्मृति चिन्ह देकर और अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत किया।

इसके पूर्व मंदिर में पहुंचने पर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मंदिर न्यास अध्यक्ष, महामंडलेश्वर सन्तोष दास सतुआ बाबा, श्री अन्नपूर्णा मंदिर के महन्त रामेश्वर पुरी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सीएम का स्वागत किया। इस दौरान आम श्रद्धालुओं को गेट नंबर-4 के पास रोक लिया। सीएम के मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान शहर उत्तरी विधायक रविन्द्र जायसवाल भी मौजूद रहे।

Related posts

भारत की एनएसजी सदस्यता के लिए अमेरिका की अपील

bharatkhabar

इंसानियत हुई शर्मसार, युवक ने बुजुर्ग पर बरसाए डंडे, Video Viral

Rahul

रघुनाथ सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, टिकट ना मिलने पर जताई नाराज़गी

Rahul