खेल

कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ने किया नरसिंह का बचाव

nir singh yadav कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ने किया नरसिंह का बचाव

nir singh yadavनई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने सोमवार को डोपिंग मामले में फंसे पहलवान नरसिंह यादव का बचाव किया है। सिंह कहा है कि नरसिंह को इसमें फंसाया गया है। ब्रजभूषण ने साथ ही कहा है कि अगर खिलाड़ी कह रहा है कि उसने ड्रग्स नहीं लिया तो उनकी बात सुननी चाहिए।

ब्रजभूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मेरा मानना है कि नरसिंह निर्दोष है। वह ऐसा नहीं कर सकते। उनका पहले भी कई बार परीक्षण हुए हैं, लेकिन वह कभी भी दोषी नहीं पाए गए। मुझे यकीन है कि यह एक साजिश है।”

उन्होंने कहा, “हम नरसिंह के लिए न्याया चाहते हैं। अगर वह कह रहे हैं कि उन्होने ड्रग नहीं लिया है तो उनकी बात सुननी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि समिति नरसिंह की बात सुनेगी।”

ब्रजभूषण का यह बयान सोनीपत के भारतीय खेल प्राधीकरण (साई) सेंटर में नरसिंह के साथ एक ही कमरे में रहने वाले संदीप तुलसी के सोमवार को हुए नाडा के डोप टेस्ट में असफल होने के बाद आया है। रविवार को नरसिंह के बाद सोमवार को संदीप की खबर का आना भारत के लिए दूसरी बुरी खबर है। सूत्रो के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों को एक ही पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है।

डब्ल्यूएफआई के सह-सचिव विनोद तोमर ने कहा, “शिविर में नरसिंह के रूममेट को भी उसी प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है। इससे साफ पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है। दोनों ही पहलवान रूममेट हैं इसलिए एक ही सप्लीमेंट ले रहे थे। इससे शक पैदा होता है।”

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “नमूनों में काफी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है जिसको मानना मुश्किल है। ऐसा लगता है कि यह जानबूझकर किया गया है। कोई क्यों इतनी अधिक मात्रा में इसका सेवन करेगा।” जब उनसे पूछा गया कि क्या शिविर में से कोई और खिलाड़ी को डोपिंग का दोषी पाया है तो उनका जवाब न में था। उन्होंने कहा, “नहीं, सिर्फ यह दो खिलाड़ी परीक्षण में असफल रहे हैं और इससे साफ पता चलता है कि कुछ गड़बड़ हुई है।”

ओलम्पिक में दो बार पदक जीतने वाले सुशील कुमार के साथ लगातार विवाद के बाद नरसिंह को 74 किलोग्राम भारवर्ग में रियो का टिकट मिला था। उन्होंने डोपिंग मामले पर अपने आप को बेकसूर बताया है और कहा है कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है।

उन्होंने कहा, “यह मेरे खिलाफ साजिश है। मैंने कभी भी प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं किया।” 26 वर्षीय नरसिंह पर इस समय अस्थायी प्रतिंबध लगा दिया गया है। वह अगले महीने होने वाले रियो ओलम्पिक से भी लगभग बाहर हो गए हैं।

(आईएएनएस)

Related posts

दिल्ली-पंजाब के मैच पर लटकी तलवार, फिरोजशाह कोटला पर आया संकट

lucknow bureua

सोमवार को की जाएगी प्रीमियर बैडमिंटन लीग सीजन-3 की नीलामी

Rani Naqvi

FIFA WC 2022 Qatar: मोरक्को और क्रोएशिया का मैच रहा ड्रॉ, दोनों टीमें नहीं कर सकी कोई गोल

Rahul