राजस्थान featured

महिला विधायक ने अभद्र भाषा का किया प्रयोग, सांसद को दी धमकी

Women's, legislator, used abusive, language, threat,MP,

जयपुर। सूबे की सरकार आम लोगों को तो क्या रोकेगी जब उनके खुद के नेती-मंत्री ही आपस में एक दूसरे को मारने पर तुले हुए हैं। आज-कल महिलाएं भी आदमीओं से ज्यादा क्रोधित होती नजर आ रही है। ऐसा ही एक मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। इन दिनों भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल जाट जयपुर सहित कई जिलों में लोगों को संबोधित करने के लिए अपने राजस्थान दौरे पर गए हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ महामंत्री के जाते ही हिण्डौन से भाजपा की विधायक तथा सांसद मनोज राजौरिया आपस में भिड बैठे और दोनों एक दूसरे को उलटे-सीधे बयान बाजी करने लगे।

Women's, legislator, used abusive, language, threat,MP,

असल में सारा मामला यह रहा कि महामंत्री की बैठक में विधायक राजकुमारी ने सांसद मनोज राजौरिया एक दूसरे पर संघीन आरोप लगा रहे थे। आरोप लगाने की बहस को चलते हुए काफी देर हो गई थी, तो सांसद चुप हो गए थे लेकिन विधायक राजकुमारी का बयानबाजी और आरोपों का सिल सिला थमने का नाम ही नही ले रहा था। यहां तक की विधायक ने अभद्र भाषा का उप्योग करते हुए इसनी उतावली हो रही थी कि उन्हें ये तक नही पता चल रहा था कि वह क्या-क्या बोले जा रही हैं। विधायक ने सांसद से ये तक कह दिया कि तू हिंडौन आ कर दिखा तेरा तो मै एक-एक बाल नोंच लुंगी साथ ही सांसद डॉ मनोज राजोरिया को चोरों का दलाल भी कह डाला।

ताज्जुब की बात तो यह रही कि इस सारी घटना और बयानबाजी के दौरान जिले के प्रभारी तथा राजस्थान के श्रम मंत्री जसवंत सिंह यादव मौके पर मौजूद रहे थे।

Related posts

उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में रॉकेट लॉन्चर मिलने से मचा हड़कंप

mahesh yadav

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मुर्मू ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा?

Rozy Ali

भारत बिना किसी युद्ध के हर साल गवा देता है अपने 1,600 जवान

Rani Naqvi