देश राज्य

ब्रेकअप के बाद अपनी मर्जी से संबंध बनाकर बलत्कार का नाम देती हैं महिलाएं: हाई कोर्ट

women, consensual, rape, break up, delhi high court, relationship

नई दिल्ली। ब्रेकअप के बाद भी पार्टनर के साथ रहने और उसके साथ संबंध बनाने वालों के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए कहा कि कुछ महिलाएं ऐसी हैं जो अपनी मर्जी से ब्रेकअप के बाद पुरूषों के साथ संबंध बनाती हैं और फिर उसे रेप का नाम दे देती हैं। ऐसी महिलाओं की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। दिल्ली हाई कोर्ट का कहना है कि जब कोई संबंध टूटता है तब महिलाएं आपसी सहमति से बनाए गए शारीरिक संबंध को भी बलात्कार की घटना करार दे देती हैं। हाई कोर्ट ने बलात्कार के एक मामले में सरकारी अधिकारी को बरी किए जाने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए यह बात कही।

women, consensual, rape, break up, delhi high court, relationship
break up delhi high court

बता दें कि जस्टिस प्रतिभा रानी ने इस मामले में 29 वर्षीय महिला की अपील खारिज करते हुए यह टिप्पणी की। महिला ने हाल ही में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का एक मामला दायर किया था। महिला ने अपने पति के खिलाफ शादी से पूर्व किए गए बलात्कार केस में मुकदमा चलाए जाने की मांग की थी। हालांकि, रेप केस दायर करने के बाद महिला और उसके पति ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और एफआईआर खारिज कराने की मांग की थी। उन्होंने कोर्ट को बताया था कि वे शादी करना चाहते हैं।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने दोनों की अपील खारिज कर दी थी और कहा था कि वे कोर्ट में जारी प्रक्रिया का पालन करे, लेकिन निचली अदालत में महिला ने अपने पति पर किसी तरह का आपराधिक बयान नहीं दर्ज कराया था। जिसके बाद निचली अदालत ने उसके पति को बरी कर दिया था। दोनों ने 2015 में शादी कर ली थी। अब महिला ने निचली अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘इस अदालत ने कई मामलों में कहा है कि दो लोग अपनी इच्छा और पसंद से शारीरिक संबंध बनाते हैं और जब किसी कारण से संबंध टूट जाता है तब महिलाएं निजी प्रतिशोध के औजार के तौर पर कानून का इस्तेमाल करती हैं।

Related posts

कृषि कानून के विरोध में कल होगा ‘भारत बंद’, केन्द्र ने राज्यों को दिए सुरक्षा और शांति बनाए रखने के निर्देश

Trinath Mishra

पाकिस्तान एंजेंसी को सूचना देने वाले जम्मू-कश्मीर के डीएसपी सस्पेंड

shipra saxena

उत्तराखंड: सूबे में वस्तुओं और सेवाओं के क्रय को जैम प्रोटोकॉल से आसान बनाएगी सरकार

Breaking News