शख्सियत

फिल्मों में महिलाएं अब सिर्फ सुंदरता की मूर्ति नहीं: माधुरी

Madhuri फिल्मों में महिलाएं अब सिर्फ सुंदरता की मूर्ति नहीं: माधुरी

नई दिल्ली। अपनी अदाकारी और बेहतरीन नृत्य कौशल के दम पर 1990 के दशक में बॉलीवुड पर राज कर चुकीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने तीन दशक के करियर के दौरान फिल्म जगत में आए बदलावों को देखा है।

Madhuri Dixit

माधुरी का कहना है कि बड़े पर्दे पर महिला कलाकारों को, किरदारों को और भी मजबूत होते देख उन्हें काफी खुशी हो रही है। हिंदी फिल्मों में पहले मुख्य रूप से सारा ध्यान अभिनेताओं पर केंद्रित रहता था और अभिनेत्रियां मात्र सहायक किरदार निभाती थीं, लेकिन फिल्म जगत में महिला किरदारों में आ रहे बदलाव का माधुरी ने स्वागत किया है।

माधुरी ने ई-मेल के जरिए एक साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, “आज के समय में फिल्मों में महिला किरदारों को भी महत्व दिया जा रहा है। ‘नीरजा’ इसका एक उदाहरण है, जहां सोनम कपूर ने सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाली एयरहोस्टेस का किरदार निभाया। इसके साथ ‘उड़ता पंजाब’ में आलिया भट्ट का किरदार भी एक अन्य उदाहरण है।”

अभिनेत्री ने कहा कि हालांकि, ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म महिला आधारित नहीं थी, लेकिन इसमें दिखाए गए महिला किरदार काफी महत्वपूर्ण और मजबूत हैं। अब फिल्म जगत में महिलाएं मात्र सुंदरता की मूर्ति नहीं रह गई हैं।

1984 में आई फिल्म ‘अबोध’ से फिल्म जगत में कदम रखने वाली माधुरी ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘अनजान’, ‘मृत्युदंड’, ‘पुकार’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘देवदास’ जैसी सफल फिल्मों का महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं।

अमेरिका निवासी भारतीय मूल के डॉक्टर श्री राम नेने से शादी के बाद माधुरी के करियर की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई, लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि कम फिल्में करना उनका निजी फैसला रहा है, क्योंकि उन्हें अपने दोनों बेटों आरिन और रयान की देखभाल करनी थी।

बॉलीवुड की 49 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, “बच्चों की देखभाल के लिए घर पर होना और उनके साथ समय बिताना मेरा निजी फैसला है। मैंने यह इसलिए नहीं किया, क्योंकि लोग मुझसे इसकी उम्मीद कर रहे थे। सभी मां यही करती हैं।”

माधुरी ने कहा, “आज के समय में यह चलन हो गया है कि लोग साल में एक फिल्म करना चाहते हैं। पुराने समय में देखूं, तो मैंने एक साल में 12 फिल्में की थी, लेकिन उस वक्त काम करने का तरीका काफी अलग था।”

अभिनेत्री ने कहा कि आज के समय में आप अपनी पटकथा को पढ़ने के लिए समय ले सकते हैं और अपनी इच्छानुसार किरदार का चयन कर सकते हैं और माधुरी को यह तरीका अधिक पसंद है। 2007 में आई फिल्म ‘आजा नचले’ से बॉलीवुड में वापसी करने वाली माधुरी ने एक अभिनेत्री के अलावा एक कुशल नर्तकी के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है।

माधुरी को वर्तमान में डांस रियलिटी टेलीविजन शो ‘सो यू थिंक यू केन डांस’ में कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस और बोस्को मार्टिस के साथ निर्णायक की भूमिका में देखा जा रहा है। अभिनेत्री का कहना है कि इस प्रकार के डांस रियलिटी शो से नृत्य कला को एक करियर के रूप में चुनने में लोगों को मदद मिलती है।

(आईएएनएस)

Related posts

जाने कौन है ‘त्रिवेंद्र सिंह रावत’

kumari ashu

वायुसेना के नए प्रमुख होंगे वीआर चौधरी, जानिए कौन हैं एयर मार्शल वीआर चौधरी?

Saurabh

आज है चेन्नई की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की पहली पुण्यतिथि

Vijay Shrer