यूपी

महिलाओं ने शराब बंदी के खिलाफ सदर सांसद को सौंपा ज्ञापन

hardoi 9 महिलाओं ने शराब बंदी के खिलाफ सदर सांसद को सौंपा ज्ञापन

हरदोई। शहर की कुछ महिलाओं ने सदर सांसद अंशुल वर्मा के आवास पर पहुंचकर बस्ती के बीच में खुले शराब के ठेके को बंद कराने की मांग की। जिसके बाद सांसद अंशुल वर्मा ने जिला अधिकारी को फोन पर जानकारी भी दी।

hardoi 9 महिलाओं ने शराब बंदी के खिलाफ सदर सांसद को सौंपा ज्ञापन

मामला थाना कोतवाली शहर के पैनी पुरवा का है। महिलाओं का कहना है। कि पहले एक देसी शराब का ठेका था। मगर अब तीन शराब ठेके खुल गए है। जिसके कारण शराब पीकर लोग गाली गलौज तक करते हैं।

महिलाओं ने बताया कि शराबी घर से निकलने वाली महिलाओं पर भी छीटा कसी करते रहते है। जिस कारण महिलाओं ने कई बार जिला प्रशासन से भी शिकायत की मगर जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया। जिसके बाद महिलाओं ने आज सदर सांसद अंशुल वर्मा के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन दिया। और जल्द से जल्द तीनों ठेकाओ को बस्ती से बाहर करवाने की मांग की है।
rp ashish singh Hardoi Up महिलाओं ने शराब बंदी के खिलाफ सदर सांसद को सौंपा ज्ञापन आशीष कुमार सिंह, हरदोई

Related posts

UP Election 2022: पश्चिमी यूपी की सियासी जंग का फाइनल दौर कल, जानिए प्रथम चरण की 58 सीटों का अंकगणित

Neetu Rajbhar

रफ्तार के कारण हुआ हादसा, 1 व्यक्ति की मौत

kumari ashu

हरदोई में लुटेरों ने एक रात में तीन घरों में की डकैती

Pradeep sharma