खेल

महिला गोल्फ : अदिति ने जीता हीरो वुमंस इंडियन ओपन खिताब

aditi महिला गोल्फ : अदिति ने जीता हीरो वुमंस इंडियन ओपन खिताब

गुरूग्रम। रियो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली गोल्फ खिलाड़ी अदिती अशोक ने हीरो वुमंस इंडियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले गए इस टूर्नामेंट के तीसरे एवं अंतिम दिन रविवार को फाइनल मुकाबले में अदिती ने 72 का स्कोर किया।

aditi

अदिती ने तीन दौर में कुल 213 के स्कोर के साथ खिताब पर कब्जा जमाया। अमेरिका की ब्रिटनी लिंसीकोम और स्पेन की बेलेन मोजो 214 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। अदिती ने दूसरे और 10वें होल में बर्डी लगाई, जबकि सातवें, 13वें और 17वें होल में बोगी खेल बैंठी। मौजूदा विजेता डेनमार्क की इमिलि प्रेडेसेन 218 के कुल स्कोर के साथ नौंवे स्थान पर रही।

Related posts

भारत के मारियप्पन ने रियो पैरालम्पिक ऊंची कूद में जीता स्वर्ण पदक

shipra saxena

CWG 2022: आज से होगा कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज, जानें भारतीय खिलाड़ियों के खेलों का पूरा शेड्यूल

Rahul

सेंट लूसिया टेस्ट : बारिश के कारण तीसरे दिन नहीं फेका जा सका एक भी ओवर

bharatkhabar