featured देश

शरद यादव और कटियार के खिलाफ मामला दर्ज हो: महिला आयोग

Swati maliwal शरद यादव और कटियार के खिलाफ मामला दर्ज हो: महिला आयोग

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता शरद यादव व भाजपा नेता विनय कटियार द्वारा महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत करेगा। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। गौरतलब है कि शरद यादव ने अपने बयान में मंगलवार को कहा था, ‘बैलट पेपर के बारे में समझाने की जरूरत है लोगों को। बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है। बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, अगर वोट बिक गया तो देश की इज्जत जाएगी।’ हालांकि बाद में शरद यादव ने अपने बयान पर सफाई भी दी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी शरद यादव के इस बयान पर उन्हें नोटिस भेज कर पेश होने को कहा है।

Swati maliwal शरद यादव और कटियार के खिलाफ मामला दर्ज हो: महिला आयोग

वहीं राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने यह कहते हुए विवाद छेड़ दिया है कि ‘प्रियंका गांधी से कहीं ज्यादा सुंदर प्रचारक हमारे पास हैं।’ दिल्ली महिला आयोग ने दोनों बयानों को पूरे देश की बेटियों को अपमनित करने वाला करार दिया है। दिल्ली महिला आयोग के अनुसार इससे पहले सपा नेता अबु आजमी और कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बेंगलुरू में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर विवादित टिप्पणी की थी। उसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपकर मामले में एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की थी।

स्वाति मालीवाल ने बुधवार को इस मसले पर कहा कि ऐसे विवादित ब्यान देने वाले नेताओं के खिलाफ कोई कानूनी र्कारवाई नहीं हो पाती क्योंकि देश में कोई ऐसा कोई ठोस कानून नहीं है जो ऐसे विवादित ब्यान देने वाले लोगों पर अंकुश लगा सके। दिल्ली महिला आयोग का मानना है ऐसे विवादित ब्यान देने वालों पर अंकुश के लिए सशक्त कानून बनना चाहिए और इस तरह का आचरण करने वाले नेताओं से तो इस्तीफा लेने का प्रावधान होना चाहिए।

Related posts

Earthquake In China: चीन में भूकंप से 46 लोगों की मौत, सिचुआन प्रांत में मची भारी तबाही

Rahul

शिवसेना की मांग, भारत में भी बुर्का पर हो प्रतिबन्ध, हाल ही में श्रीलंका सरकार ने की कार्रवाई

bharatkhabar

अनचाहे कॉल से मिलेगा छुटकारा, ट्राई ने लॉन्च किया एप

bharatkhabar