बिज़नेस

विप्रो चीफ की घटी सैलरी, नहीं मिला कमाशन

FGHGJ विप्रो चीफ की घटी सैलरी, नहीं मिला कमाशन

नई दिल्ली। विप्रो चीफ को कमीशन नहीं मिला औक साथ ही उनकी सैलरी भी घट गई है। चेयरमैन अजीम प्रेमजी का कहना है कि पिछले वित्त वर्ष से उनका सैलरी पैकेज घटकर 1,21,853 डालर रह गया है और न ही पिछले वित्त वर्ष में उनको कोई कमीशन दिया गया। जबकि इससे पहले प्रेमजी ने 2015-16 में 3,27,993 डालर का पैकेज हासिल किया था। जो जानकारी अमेरिका प्रतिभुति ने दी है उसके मुताबिक प्रेमजी के सैलरी पैकेज में 2016-17 के पैकेज में 66,464 डालर वेतन और भत्ता के साथ-साथ कई 41,742 अन्य भत्ते शामिल थे। वहीं 3,647 डालर दीर्घकालीन पैकेज था। जो अब नहीं है।

FGHGJ विप्रो चीफ की घटी सैलरी, नहीं मिला कमाशन

बता दें कि उनके दस्तावेजों के मुताबिक उन्हें 2016-17 के मुकाबले बढे हुए फायदे का 0.5 प्रतिशत कमीशन मिलना चाहिए था। लेकिन 31 मार्च को खत्म साल में उनका कमीशन जीरो हो गया और उनको कोई कमीशन नहीं दिया गया। साल 2015-16 में प्रेमजी को करीब 1,39,634 डालर कमीशन मिला था। वहीं आईटी सेक्टर में खास एक्जिक्यूटिव्स की तनख्वा में कमी देखने को मिली जहां एक तरफ प्रेमजी की सैलरी में कटौती देखने को मिली तो वहीं विप्रो के सीईओ अबदाली नीमुचवाला की सैलरी में बढ़ौतरी देखने को मिली। 2016 में नीमुचवाला को सीईओ पद दिया गया था।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में दर्ज की मामूली तेजी, सेंसेक्स 60 हजार के पास

Rahul

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती

shipra saxena

केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने नकारा, एमआरपी से ज्यादा रेट पर बिक सकती है पानी की बोतल

Breaking News