खेल

मकाऊ के खिलाफ मैच को जीतने का मौका हाथ से नहीं जाने देंगे: सुनील छेत्री

sunil chetri

बेंगलुरू। एएफसी एशियन कप क्वालीफायर्स 2019 में मकाऊ के खिलाफ मैच से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि हम मकाऊ के खिलाफ मैच को हल्के में नहीं ले सकते। हम मैच को जीतकर पूरे तीन अंक लेना चाहेंगे। हम यह मौका अपने हाथ से फिसलने नहीं देना चाहते हैं। हमें कल का मैच जीतना है और कठिन मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता।

sunil chetri
sunil chetri

बता दें कि कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने कहा कि हम एएफसी एशियन कप में क्वालीफाई करने के बेहद नजदीक हैं, हालांकि अभी हमने क्वालीफाई नही किया है। हम किसी भी सकारात्मक परिणाम के बारे में नहीं सोच सकते हैं। हम हर विपक्षी की इज्जत करते हैं और हमारी यही दर्शन मकाऊ के खिलाफ भी है।

वहीं उन्होंने कहा कि हमने टीम का नवीकरण किया है। राष्ट्रीय टीम की औसत आयु लगभग 24 है। विश्व कप के क्वालीफिकेशन चरण हमारे लिए सीखने की अवस्था थी और अब हम एएफसी एशियाई कप से सिर्फ एक कदम दूर हैं। यही हमने हासिल किया है और मेरा विश्वास है कि हमने एक बेहतर टीम का निर्माण किया है।

Related posts

ASIAN GAMES 2018 16 वर्षीय सौरभ ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

mahesh yadav

खेलमंत्री ने किया खेलो इंडिया गीत का शुभारम्भ

Rani Naqvi

हसीन द्वारा भाई पर लगए गए रेप के आरोपों पर खुलकर बोले शमी

Rani Naqvi