धर्म

साईं बाबा की पूजा के लिए क्यों खास है गुरुवार का दिन

sai baba साईं बाबा की पूजा के लिए क्यों खास है गुरुवार का दिन

नई दिल्ली। आज गुरुवार का दिन है। आज के दिन विशेष रुप से साईं बाबा की पूजा की जाती है। साईं बाबा को मानने वाले दुनिया भर में फैले हैं। बाबा के लिए ऐसी मान्यता है कि वो अपने दर पर आए हर एक भक्त की मुराद पूरी करते हैं।

 

sai baba साईं बाबा की पूजा के लिए क्यों खास है गुरुवार का दिन

जो भी सच्चे मन से बाबा से मन्नत मांगता है, बाबा उसकी झोली में खुशियां भर देते हैं। यूं तो रोज़ाना ही भक्त बाबा से इच्छापूर्ति के लिए मुरादें मांगते हैं, लेकिन खासतौर पर गुरुवार के दिन भक्त बाबा से दिल खोलकर दुआएं मांगते हैं।

बाबा के अनुसार गुरुवार का दिन हिन्दू धर्म में पवित्र माना जाता है तथा शुक्रवार का दिन इस्लाम में एक पाक दिन है, जिस दिन मुस्लिम नमाज़ पढ़ते हैं। बाबा के अनुसार अल्लाह को शुक्रवार का दिन सबसे प्रिय है, इसलिए इस दिन पूरे मन से दुआ मांगनी चाहिए।

साईं बाबा का मानना था कि सबका मालिक एक है। वो हमेशा सबके यही बताते रहते थे कि सबकी देख-रेख करने वाला एक ही है।उन्होंने गुरुवार को गुरु के रुप में सबसे खास माना था और इस दिन की आराधना को ज्याद महत्व दिया जाता है इसलिए इस दिन की गई पूजा ज्यादा असर दिखाती हैं।

Related posts

शनि देव को करें प्रसन्न, दूर होंगे संकट

Vijay Shrer

विष्णु मंत्र सुनने से बनेंगे सारे बिगड़े काम, एक बार जरूर आजमायें

Trinath Mishra

मकर संक्रांति पर सूर्य देवता को दें अर्घ्य…करें मांगलिक कार्यों की शुरुआत

shipra saxena