यूपी

…और देखते ही देखते पल भर में बर्बाद हो गई किसानों की पूरी फसल

45 ...और देखते ही देखते पल भर में बर्बाद हो गई किसानों की पूरी फसल

अम्बेडकरनगर। अम्बेडकरनगर जनपद के टांडा तहसील के हसन पुर गाव में नहर कटने से सैकड़ां बीघा गेंहू की तैयार फसल जलमग्न हो गयी और किसानों की जमा पूजी बर्बाद हो गयी। दिन में लगभग दो बजे के आस पास नहर कट गयी और किसानों की लहलहाती गेंहू की फसल बर्बाद हो गयी। ग्रामीणों के सूचना देने के घंटो बाद तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंच तो किसानों का गुस्सा फुट पड़ा और किसान बसखारी टांडा मार्ग जाम कर दिया।

45 ...और देखते ही देखते पल भर में बर्बाद हो गई किसानों की पूरी फसल

जब कई घंटो बाद पहुंचा तब तक सैकड़ों बीघा गेंहू की फैसले डूब चुकी थी. और बेचारे किसान प्रशासन की लापरवाही की भेट चढ़ गए। जाम के बाद प्रशासन की टीम पहुंची जिससे किसानों में काफी आक्रोश भी था। आज दोपहर अचानक शारदा सहायक नहर कट गई और खेतों में पानी भरने लगा, किसानों ने एसडीएम टाण्डा और नहर विभाग को सूचना दी लेकिन कई घण्टाें बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचे फिलहाल अभी तक उनको बर्बाद हुई। हालांकि अब तक फसल का मुआवजा की कोई बात सामने नही आयी है।

 rp kartikay duwadi ambadkernagar ...और देखते ही देखते पल भर में बर्बाद हो गई किसानों की पूरी फसल-कार्तिकेय द्विवेदी

 

Related posts

KGMU में बोले योगी, निजी प्रैक्टिस से बचें सरकारी डॉक्टर

shipra saxena

निर्वाचन दायित्वों में लापरवाही पर दर्ज करें एफआईआर: डीएम मेरठ

bharatkhabar

2019 में दौड़ेगा भाजपा का अश्वमेध घोड़ा: केशव प्रसाद मौर्य

Rani Naqvi