featured देश राज्य

गोधरा कांड को लेकर नरेंद्र मोदी पर गुरूवार को आ सकता है आदेश, क्लीन चिट बरकरार रहेगा या नहीं

godhra kand narendra modi

अहमदाबाद। गोधरा कांड के बाद हुए दंगों को लेकर तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चीट दे दी गई थी जो बरकरार रहेगी या नहीं इस मामले में गुरूवार को गुजरात हाईकोर्ट एक अहम फैसला ले सकती है। वहीं कोर्ट जकिया जाकरी का याचिका पर आदेश जारी कर सकता है। गुजरात हाई कोर्ट जकिया जाफरी की उस याचिका पर आज अपना आदेश सुना सकता है जिसमें 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के संबंध में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य को विशेष जांच दल द्वारा दी गई क्लीन चिट को बरकरार रखने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई थी। न्यायमूर्ति सोनिया गोकानी के सामने इस याचिका पर सुनवाई इस साल तीन जुलाई को पूरी हुई थी।

godhra kand narendra modi
godhra kand narendra modi

बता दें कि दिवंगत पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ ‘सिटीजन फार जस्टिस एंड पीस’ ने दंगों के पीछे ‘‘बड़ी आपराधिक साजिश’’ के आरोपों के संबंध में मोदी और अन्य को एसआईटी द्वारा दी गई क्लीन चिट को बरकरार रखने के मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ आपराधिक पुनर्विचार याचिका दायर की थी। याचिका में मांग की गई कि मोदी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और नौकरशाहों सहित 59 अन्य को साजिश में कथित रूप से शामिल होने के लिए आरोपी बनाया जाए। इसमें इस मामले की नए सिरे से जांच के लिए उच्च न्यायालय के निर्देश की भी मांग की गई। साथ ही जांच के निर्देश देने की भी मांग की गई है।

Related posts

लखनऊ: लोक निर्माण विभाग में इतने सालों से नहीं हुई अभियंता की नहीं हुई पदोत्रति, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

बिहार के मंत्री की यूपी में नो एंट्री, पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही रोका, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

बेटी ने पिता का बढाया मान, आईएएफ की परिक्षा में हुई उत्तीर्ण

rituraj