खेल

21 साल पहले इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उड़ाए थे सबके होश, जाने क्यों

shahid afridi

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिक्टर शाहिद अफरदी क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान रखते हैं। जब वो अपनी फॉर्म में आते थे तो अकेले ही किसी भी टीम को धूल चटा देते थे। लेकिन जिस पारी के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है वो पारी अफरीदी ने 21 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली थी जिसमें उन्होंने आज ही के दिन साल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी में खेली थी। मैदान पर उतरते ही इस युवा बल्लेबाज ने चौके-छक्कों की ऐसी बारिश की, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। इस मैच में उन्होंने केवल 37 गेंदों में शतक ठोककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था। उन्होंने दुनिया को दिखाया था कि विश्व क्रिकेट में एक नया सुपरस्टार उभर रहा है।

shahid afridi
shahid afridi

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरा। ओपनर सईद अनवर और सलीम इलाही ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इलाही 23 रन बनाकर कुमार धर्मसेना की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही मैदान पर गदर मचा दिया। हर गेंद को उन्होंने सीमा पार पहुंचाया और 11 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 37 गेंदों में शतक ठोक दिया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 255 का रहा। अफरीदी 102 रन (40 गेंदें) बनाकर आउट हुए थे। उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत ही पाकिस्तानी टीम ने 50 ओवर में 371 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था और श्रीलंका को उसने 82 रनों से शिकस्त दी थी।

Related posts

INDvsWI: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, शमी की वनडे टीम में वापसी

mahesh yadav

IND vs PAK t20i world cup: छोटी दिवाली के साथ कल होगा IND-PAK का महामुकाबला

Rahul

कानपुर टेस्टः बारिश से प्रभावित रहा दूसरे दिन का खेल, न्यूजीलैंड 152/1

Rahul srivastava