लाइफस्टाइल

जब बढ़ जाए टैनिंग तो ये नुस्खे पहुचाएंगे फायदे

tanning जब बढ़ जाए टैनिंग तो ये नुस्खे पहुचाएंगे फायदे

नई दिल्ली। टैनिंग की समस्या भी किसी बड़ी समस्या से कम नहीं है।वैसे तो ये समस्या गर्मी के मौसम में ज्यादा होती है, लेकिन कई बार जब टैनिंग होती है तो लंबे समय तक रह जाती है।आप घरेलू उपाय से टैनिंग हटा सकते हैं।

 

tanning जब बढ़ जाए टैनिंग तो ये नुस्खे पहुचाएंगे फायदे

एक कटोरी में ठंडा दही लें। इसमें थोड़ी सी हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को नहाने से बीस मिनट पहले अपने हाथों पर लगा लें। आप चाहें तो इस मिश्रण को अपने गले और चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इससे आपको टैनिंग से निजात पाने में काफी मदद मिलेगी।

खीरे में दो चम्चम दूध अथवा मिल्क पाउडर मिला लें। इसके साथ ही इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे भी मिला लें। इसे त्वचा के टैनिंग से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। सूखने पर इसे साधारण पानी से धो लें। सप्ताह में एक बार इस मिश्रण का इस्तेमाल आपकी त्वचा को निखारने में काफी मदद करेगा।

माटर के अंदरूनी हिस्से को अपनी त्वचा पर इस प्रकार रगड़ें कि टमाटर के बीज और रस आपकी त्वचा से संपर्क में आए। इससे आपकी त्वचा की रंगत तो निखरेगी ही साथ ही टैनिंग की समस्या भी दूर होगी।

Related posts

तस्वीरों में देखें मैनचेस्टर हमलें की झलकियां

Srishti vishwakarma

बीमारियां जो आपको एक दिन से भी कम समय में मार सकती हैं!

Rahul

पुराने कपड़ो से ऐसे बनाएं नया फैशन, देगा स्टाइलिश लुक

mohini kushwaha