मनोरंजन

खुद का मजाक बनाना भी सीखें : भारती सिंह

bharti 2 खुद का मजाक बनाना भी सीखें : भारती सिंह

मुंबई। छोटे पर्दे की लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन भारती सिंह का मानना है कि लोगों को खुद पर हंसना सीखना चाहिए और मजाक पर बुरा नहीं मानना चाहिए। भारती ने आईएएनएस से कहा, “जब मैंने कॉमेडी शो की प्रतियोगिता में प्रवेश किया तो मैंने महसूस किया कि लोग मेरी उपस्थिति का मजाक बना रहे हैं, तो इससे पहले की वे कुछ करते मैंने खुद का मजाक बनाना शुरू कर दिया। हमें खुद पर हंसना सीखना चाहिए और ये याद रखना चाहिए की मजाक-मजाक है और इसे दिल पर नहीं लेना चाहिए।”

 

bharti-2

उन्होंने कहा, “अगर आप खुद का मजाक नहीं बना सकते तो आपको दूसरों का भी मजाक न बनाएं। कई बार लोग मुझे हाथी बोलते हैं। क्या मैं वो बन जाती हूं? मैं इंसान ही हूं। तो इसमें क्या है।” भारती पर अक्सर उनके अधिक वजन को लेकर मजाक बनाया जा चुका है।

फिलहाल, वह एक सौंदर्य उत्पाद के प्रचार के लिए उत्साहित हैं। हाल ही में यहां टीवीसी द्वारा जॉय हनी और अलमंड बॉडी लोशन की लांच पर भारती ने कहा, “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं कभी ब्यूटी प्रोडक्ट की एंबेसडर बनूंगी।” अपने हंसमुख स्वभाव और दमदार कला के बल पर खासी चर्चा बटोर रही हैं।

Related posts

सलमान खान को कितना जानते हैं आप? ‘भाईजान’ के जन्मदिन पर पढ़ें उनके बारे में ये रोचक बातें

Shagun Kochhar

ऐशवर्या के मैनेजर ने कहा- हार्वे आइंस्टीन की थी गंदी नजर, अब ऐश ने भी तोड़ी चुप्पी

rituraj

एक्ट्रेस पायल घोष ने हाईकोर्ट में ऋचा चड्ढा से बिना शर्त मांगी माफ़ी

Samar Khan