दुनिया

मसूद अजहर पर प्रतिबंधित लगाने के लिए चाहिए ठोस साक्ष्यः चीन

Masood मसूद अजहर पर प्रतिबंधित लगाने के लिए चाहिए ठोस साक्ष्यः चीन

बीजिंग। जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर एका आतंकी घोषित कीने को लेकर लगाता चीन रास्ते का रोड़ा बना हुआ है। 22 फरवरी को भारत और चीन के बीच बातचीत होनी है जिसमें ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मसूद को लेकर इस बातचीत में फैसल लिया जा सकता है, वहीं बीतचीत से पहले चीन ने कहा है कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंधित करने के लिए उसे ठोस साक्ष्य चाहिए।

Masood मसूद अजहर पर प्रतिबंधित लगाने के लिए चाहिए ठोस साक्ष्यः चीन

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग सुआंग ने संवाददाताओं को बताया कि विदेश सचिव एस जयशंकर और चीन के कार्यकारी उप विदेश मंत्री झांग येसुई 22 फरवरी को बीजिंग में नये दौर की रणनीतिक वार्ता करेंगे। उन्होंने बताया कि रणनीतिक वार्ता के दौरान दोनों पक्ष अंतरराष्ट्रीय हालात और आपसी हितों से जुड़े अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। रणनीतिक वार्ता को भारत और चीन के बीच संचार और संपर्क का अहम मंच माना जाता है। अजहर के मुद्दे और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत के प्रवेश समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर द्विपक्षीय संबंधों में टकराव से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर गेंग ने कहा कि मतभेद केवल स्वाभाविक है।

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 30.99 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

तकनीकी खराबी आने के बाद यात्री विमान ने की सेंट पीटर्सबर्ग में लैंडिंग: रूसी मीडिया

Samar Khan

संबित पात्रा का राहुल पर हमला, ‘विदेश में देश को कोसना, निराशा दर्शाता है’

Pradeep sharma