Breaking News featured दुनिया

हम हाफिज को आतंकी मानते है, पाक करे कार्रवाई: अमेरिका

hafiz 3 हम हाफिज को आतंकी मानते है, पाक करे कार्रवाई: अमेरिका

वॉशिंगटन।  मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी द्वारा ‘साहेब’ कहने को लेकर अमेरिका ने नाराजगी जाहिर की है। अमेरिका ने पाकिस्तान से सीधे तौर पर कहा है कि हाफिज सईद एक आतंकवादी है, जिसने मुंबई में हुए आतंकी हमले को अंजाम दिया था इसलिए पाकिस्तान उस पर कानून की अंतिम सीमा तक केस चलाए। आपको बता दें कि पिछले दिनों पाक पीएम ने हाफिज सईद को ‘साहेब’ कहते हुए कहा था कि उसके खिलाफ पाकिस्‍तान में कोई केस दर्ज नहीं है इसलिए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।

hafiz 3 हम हाफिज को आतंकी मानते है, पाक करे कार्रवाई: अमेरिका

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इसी बयान के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नेवार्ट ने कहा कि अमेरिका हाफिज सईद को आंतकी मानता है और मानता रहेगा। हीथर ने कहा कि हमारा मानना है कि सईद पर कानून की अंतिम सीमा तक केस दर्ज होना चाहिए और मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाफिज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से जारी 1267 अंतर्राष्ट्रीय आतंवादियों की सूची में शामिल है। हीथर  ने आगे कहा कि हमने पाक पीएम अब्बासी का वो बयान भी देखा है, जिसमें उन्होंने हाफिज सईद को क्लीन चिट दी थी।

हम हाफिज सईद को आतंकी मानते हैं, जो कि एक अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी संगठन के लिए काम कर रहा है। वह 2008 मुंबई हमले का मास्टमाइंड है, जिसमें अमेरिकी नागरिकों की भी मौत हुई थी। जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद को नजरबंद किए जाने के बाद नवंबर में रिहा कर दिया गया था। अमेरिका ने जमात-उत-दावा को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है, जो कि लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है।

Related posts

शनिवार व रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को समाप्त करने की उठी मांग

Shailendra Singh

मुख्तार अंसारी के साथ खड़ा हुआ सोशल मीडिया, दी जा रहीं इतनी बड़ी उपाधियां

sushil kumar

देश की सबसे बडी इस्लामिक शिक्षण संस्था ने कोरोना के चलते की वार्षिक परीक्षाएं रद्द..

Mamta Gautam