Breaking News featured देश

राहुल का बीजेपी पर आरोप, मणिपुर और गोवा में पैसे से खरीदा जनमत

Rahul राहुल का बीजेपी पर आरोप, मणिपुर और गोवा में पैसे से खरीदा जनमत

नई दिल्ली। पांच राज्यो में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार अपनी प्रतिकिया दिया, राहुल ने कहा कि पांच राज्यों में से तीन में हमारी और दो में भाजपा की जीत हुई है, जब आप राजनीति में होते हैं तो आपको कई बार उठाव गिराव वाले क्षण देखने पड़ते हैं, हम लोग उत्तर प्रदेश में थोड़े कमजोर पड़े हैं और अपनी हार स्वीकार करते हैं।

Rahul राहुल का बीजेपी पर आरोप, मणिपुर और गोवा में पैसे से खरीदा जनमत
राहुल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी लोकातांत्रिक नियमों का उल्लंघन करती है, हम इसी विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हैं, जो उन्होंने गोवा और मणिपुर में किया हम उसी के खिलाफ हैं। राहुल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि मणिपुर और गोवा में भाजपा ने खरीद फरोख्त कर जनमत हासिल किया है। राहुल ने कहा कि हम इसी विचार धारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अपने हार पर चर्चा करेगी, और जल्द ही पार्टी में कई बदला किए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा हम विपक्ष में हैं, उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। उत्तर प्रदेश में हम नीचे गए। हम इसे स्वीकार करते हैं। राहुल गांधी ने कांग्रेस की हार स्वीकार करते हुए कहा, ‘हां, हमारा प्रदर्शन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में खराब हुआ।इससे पहले कांग्रेस ने गोवा और मणिपुर में विधानसभा के नतीजों में कम सीटें आने के बाद भी सरकार बनाने का दावा पेश करने पर भाजपा पर जनादेश के ख़िलाफ जाने का आरोप लगाते हुए इस मुद्दे को मंगलवार को संसद में उठाने का स्थगन प्रस्ताव दिया था।

राहुल गांधी के खरीद फरोख्त के आरोप का जबाब देते हुए भाजपा के नेता महेश शर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी का आरोप सरासर गलत है, दोनों राज्योे में जनता ने बीजेपी पर पूरा विश्वास जताया है मनोहर पर्रिकर ने इसको लेकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हार से बौखलाए राहुल कुछ भी आरोप लगा रहे हैं

Related posts

विद्या को लगा ‘डेंगू का डंक’, शाहिद को नोटिस

Rahul srivastava

दिव्य, भव्य और सुरक्षित होगा हरिद्वार कुंभ : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

Aman Sharma

खुद से उम्र में काफी छोटे मॉडल रॉमन शॉल को डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन

Rani Naqvi