देश

कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिपुरा में मतदान जारी

tripura voting कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिपुरा में मतदान जारी

अगरतला। त्रिपुरा की दो विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। त्रिपुरा की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बरजाला और खोवाई सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता उत्तम भौमिक ने बताया, दोनों विधानसभा सीटों में कहीं भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। इसके साथ ही त्रिपुरा पुलिस महानिदेशक के. नागराज ने बताया, दोनों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से उपचुनाव के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय अर्धसैनिक बल – सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की नौ कंपनियों को चुनावी विधानसभा क्षेत्रों और उनके आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है।

tripura-voting

पुलिस प्रमुख ने कहा, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अलावा, आतंकवाद रोधी प्रशिक्षित टीएसआर (त्रिपुरा स्टेट राइफल्स) सहित राज्य बलों को भी पर्याप्त संख्या में बरजाला और खोवाई विधानसभा क्षेत्रों के आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है।पार्टी में भीतरी फूट के चलते छह जून को कांग्रेस विधायक जीतेंद्र सरकार के इस्तीफे के बाद बरजाला सीट और मार्क्‍सवादी कमुयनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक समीर देव सरकार के निधन के बाद खोवाई विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी। दोनों विधानसभा सीटों में से प्रत्येक पर पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

Related posts

पीएम नरेंद्र मोदी ने शीर्ष खुफिया अफसरों से नगरोटा एनकाउंटर पर की समीक्षा बैठक, 26/11 की वर्षगांठ पर थी हमले की फिराक

Trinath Mishra

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आंध्रा एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगने से मचा हड़कंप

Rani Naqvi

बूढ़ों को ठगने के आरोप में मेरठ से युवक गिरफ्तार

Trinath Mishra