यूपी

मतदान जागरूकता को लेकर प्रशासन की पहल

hardoi 14 मतदान जागरूकता को लेकर प्रशासन की पहल

हरदोई। चुनाव आयोग से लेकर प्रशासन तरह तरह से मतदान के प्रति लोगो में तरह तरह से जागरूकता अभियान चला रही है। ऐसे में हरदोई के एक स्कूल में बच्चो के लिए अपने माता पिता और घर भर के पूरे वोट डलवाने पर वार्षिक परीक्षा में 5 से लेकर 5 प्रतिशत नंबर देने की घोषणा की है। इस दौरान बच्चो ने अपने घर के लोगो और माता पिता को मतदान के लिए केवल जागरूक करने की ही नहीं उनको मतदान केंद्र तक ले जाने की भी शपथ ली। घर परिवार के लोगो में मतदान कराने पर वार्षिक परीक्षा में अलग से नंबर मिलने की बात पर बच्चो में जबरदस्त ख़ुशी नजर आयी और बच्चो ने जोर जोर से तालिया भी पीटी।

hardoi 14 मतदान जागरूकता को लेकर प्रशासन की पहल

प्रशासन मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए तरह तरह के कैम्पैन चलाने में जुटी है वही हरदोई में सरकारी पहल को एक स्कूल का बड़ा और अपने आप में अनोखा साथ मिला है। हरदोई के डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में स्कूल में इन नन्हे मुन्ने बच्चो में कोई भी मतदाता नहीं है लेकिन उसके बाद भी यह मतदान के लिए शपथ ले रहे है। दरअसल मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए यह नंन्हे मुन्ने बच्चे भले ही खुद मतदान करने का हक नहीं रखते है लेकिन यह अपने माता पिता और अपने घर परिवार के लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने और उनको मतदान केंद्र तक ले जाने की शपथ ले रहे है।

अब अगर इस सरकारी पहल में बच्चे आगे आये है तो स्कूल के प्रबंधन ने भी आगे बढ़कर दरियादिली दिखाई है। प्रबंधन की दरियादिली से बच्चे और खुश है दरअसल स्कूल के प्रबंध तंत्र ने फैसला लिया है की जो अपने माता पिता को मतदान केंद्र तक मतदान कराने ले जाएंगे उनको वार्षिक परीक्षा में पांच नंबर अलग से और जो बच्चे अपने पूरे परिवार को मतदान केंद्र तक मतदान कराने ले जाएंगे उनको वार्षिक परीक्षा में पांच प्रतिशत नंबर अलग से दिए जाएंगे। हां इसके लिए बच्चो को अपने माता पिता और परिवार के साथ मतदान केंद्र के बाहर मत डालने जाते समय की एक मोबाइल से ली गयी फोटो स्कूल में दिखानी होंगी।

आशीष सिंह, संवाददाता

Related posts

बलरामपुर में पेट्रोल पंप मालिकों पर दर्ज हुई FIR

Pradeep sharma

लखनऊ: शहर की कई परियोजनाओं का जल्द होगा लोकार्पण, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

उत्तर प्रदेश में पेंशन पाने वालों को फायदा, बढ़े दर से मिलेगा डीए

bharatkhabar