बिज़नेस

वोडाफोन ने दिवाली से देश भर में मुफ्त की रोमिंग सेवा

Vodafone India launched new 4G data offer वोडाफोन ने दिवाली से देश भर में मुफ्त की रोमिंग सेवा

नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसके ग्राहकों के लिए दिवाली से रोमिंग के दौरान इनकमिंग काल मुफ्त होगी। यह सुविधा देशव्यापी स्तर पर मौजूद होगी। वोडाफोन का कहना है कि उसने रोमिंग के दौरान आउटगोइंग काल का शुल्क पहले ही सामान्य शुल्क जितना कर दिया है। अब इनकमिंग भी फ्री होने के बाद उसके सभी ग्राहकों को इस दीवाली से राष्ट्रीय स्तर पर मुफ्त रोमिंग सेवा मिलेगी।

vodafone-india-launched-new-4g-data-offer

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। वोडाफोन के निदेशक (वाणिज्यिक) संदीप कटारिया ने बताया, अब वोडाफोन इंडिया के सभी उपभोक्ता देश में कहीं भी बिना रोमिंग शुल्क की चिंता किए बगैर बात कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि रोमिंग के दौरान आउटगोइंग शुल्क पहले ही कम हो गया था, अब इनकमिंग को भी मुफ्त कर दिया गया है। कटारिया ने कहा दीवाली के मौके पर उसके 20 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिए मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के निर्देश

Rani Naqvi

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, बनाए चार नए श्रम कानून, अब हाथों में कम आएगी सैलरी, पीएफ में ज्यादा कटेंगे पैसे

Yashodhara Virodai

ऑटो और ड्रोन सेक्टर के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने किया 26 हज़ार करोड़ के पैकेज का ऐलान

Kalpana Chauhan