खेल देश

देश में छिड़ी गाय पर जंग के बीच सहवाग ने की ऐसी फोटो की शेयर

cow देश में छिड़ी गाय पर जंग के बीच सहवाग ने की ऐसी फोटो की शेयर

नई दिल्ली। इन दिनों गाय को लेकर पूरे देश में जंग छिड़ी हुई है। सरकार ने मवेशियो की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर कई लोग समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग विरोध कर रहे हैं। गाय पर छिड़ी बहस में हर कोई अपनी राय दे रहा है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। जिसमें गाय एक संत के सामने सर झुका रही है। इस तस्वीर को लगातार शेयर किया जा रहा है।

cow देश में छिड़ी गाय पर जंग के बीच सहवाग ने की ऐसी फोटो की शेयर

बता दें कि ये तस्वीर 2008 में श्रीलंका में ली गई है। जिसमें एक संत ने गाय को हत्या से बचाया था, जिसके बाद गाय ने संत का कुछ इस अंदाज में शुक्रिया अदा किया। तस्वीर में गाय संत के सामने सर झुकाते हुए दिख रही है। सहवाग ने इस ट्वीट के साथ लिखा कि गाय का इस प्रकार का व्यवहार शानदार है।

गौरतलब है कि केरल में गाय को सरेआम काटने के बाद से ही देश भर में गाय को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। बीते बुधवार को गाय को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की सिफारिश की है। राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस महेश चंद्र शर्मा ने एक फैसले में कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए और गोहत्या करने वालों को आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए। उनके इस फैसले की देश भर में चर्चा हो रही है।

Related posts

जम्मू से 15000 श्रद्धालुओं का जत्था बालटाल शिविर पहुंचा

bharatkhabar

Bhagat Singh Koshyari Corona: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित, HN रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट

Rahul

खुलासा: फिर भारत में हमला करने की फिराक में था दाऊद

Pradeep sharma