खेल

करियर के सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर कोहली, शतक के करीब जयंत

viru करियर के सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर कोहली, शतक के करीब जयंत

नई दिल्ली। मुंबई में चल रहे इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट में विराट ने इतिहास रचकर अपने बल्ले का जादू चला दिया। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। अब तक के मैच में कोहली ने 306 गेंदों पर 203 रन बनाकर खेल में बढ़त हासिल की। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज जयंत भी अपने शतक के काफी करीब आ चुके हैं। इसके पहले कोहली ने साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी खेलते हुए 211 रन बनाए थे जो उनका अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। विराट अपने इस रिकार्ड को भी तोड़ते हुए 212 रन पर खेल रहे हैं। कोहली ने अब तक खेली गई 317 गेंदों पर 24 चौके लगाए हैं, वहीं जयंत ने 184 गेंदों पर 13 चौके जड़े।

viru

कल के दिन का खेल खत्म होने तक कोहली के साथ जयंत यादव (30) विकेट पर जमे हुए हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने दूसरे दिन एक विकेट पर 146 रन बनाए थे। तीसरे दिन उसने पहले सत्र में एक विकेट गंवाया। इस सत्र में विजय और कोहली ने टीम की मौजूदा स्थिति की नींव रखी। लेकिन दिन के दूसरे सत्र में भारत ने चार विकेट गंवा दिए।
दूसरे सत्र में कोहली और विजय के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी भी टूटी। विजय के जाने के बाद करुण नायर (13) पार्थिव पटेल (15) और रविचन्द्रन अश्विन (0) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। भारत ने पहले सत्र में 101 रन जोड़े थे और दूसरे सत्र में भी इतने ही रन अपने खाते में डाले। अंतिम सत्र में भारत ने 103 रन बनाए। दिन के अंतिम सत्र में रवींद्र जडेजा (25) और कोहली के बीच हुई 57 रनों की साझेदारी ने भारत को संभाला। जडेजा के बाद जयंत ने कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 400 के पार ले गए।

कोहली के साथ जडेजा और जयंत की साझेदारियां भारत के लिए अहम साबित हुई और इसी कारण भारत को मेहमानों पर बढ़त लेने में मदद मिली। कोहली ने अपनी पारी में अभी तक 241 गेंदों का सामना किया है और 17 चौके लगाए हैं। इस पारी में अपना 15वां टेस्ट शतक लगाने वाले कोहली ने साथ ही कई रिकार्ड अपने खाते में जोड़ लिए हैं। वह इस श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वह एक श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने ही यह कारनामा दो बार किया है।

Related posts

शोएब अख्तर ने फोन कर मोहम्मद हफीज़ को संन्यास लेने से रोका

mahesh yadav

फीफा वर्ल्ड कपः मेजबान रूस की धमाके दार शुरूआत ओपनिंग में साउदी अरब हराया

mahesh yadav

रांची एकदिवसीय : घर में मेहमानों पर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगे धोनी

Rahul srivastava