वायरल वीडियो

वीडियो वायरल: पूरे कायदे कानून के साथ बंदर ने किया मेट्रो का सफर

viral, video, monkey, delhi metro, bata chowk station, violet line

नई दिल्ली। मेट्रो को दिल्ली की लाइफ लाइन कहा जाता है। मेट्रो की सुरक्षा और चौकसी को लेकर दावे किए जाते हैं। जबतक हम मेट्रो या मेट्रो परिसर में रहते हैं तब तक वहां लगे कैमरे हमारा पीछा करते रहते हैं। लेकिन मेट्रो की असली पोल उस वक्त खुल गई जब मेट्रो में बंदर घुस गया। ये वाक्या कश्मीरी गेट-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का है। जब मेट्रो बाटा चौक पहुंची तो उसमें बंदर घुस गया। इस बिना टिकट की सवारी को अपने साथ सफर करता देख मेट्रो के सभी सवारियां डर गई कि कहीं बंदर उन पर हमला न कर दे। लेकिन ये सवारी इतनी शरीफ थी कि इसने किसी को पर्शान नहीं किया और बंदर एक कोच से दूसरे कोच में घुमता रहा।

viral, video, monkey, delhi metro, bata chowk station, violet line
delhi metro imn monkey

बता दें कि मेट्रो में बंदर के देख कर ये बिल्कुल नहीं लग रहा है कि वो मेट्रो के कायदे कानून न जानता हो। बंदर ने मेट्रो में सफर पूरे कायदे कानून से किया। जिस वक्त बंदर मेट्रो में सफर कर रहा था उसी वक्त किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बंदर का सफर एक दम साफ दिखाई दे रहा कि कैसे वो मेट्रो के एक कोच से दूसरे कोच में जा रहा है। मेट्रो में भीड़ कम होने की वजह से सभी लोग सीटों पर बैठे हैं सिर्फ बंदर अकेला ही पूरी मेट्रो में घुमता दिखाई दे रहा है।

वीडियो के लिए यहां क्लिक करें

https://www.youtube.com/watch?v=n6zFehd0Ofg

Related posts

VIRAL VIDEO : एक ऑटो में ड्राइवर सहित 27 सवारियां, पुलिस भी हुई हैरान , ऑटो किया सीज

Rahul

…तो क्या इंसान के बाद गाय और भैंस की पहचान बनेगा आधार

kumari ashu

यूपी में डीएम बनने के रेट बताने वाले आईएएस अशोक कुमार सस्पेंड

bharatkhabar