उत्तराखंड

सीएम हरीश रावत के खिलाफ झूठी खबर वायरल करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे

Harish rawat सीएम हरीश रावत के खिलाफ झूठी खबर वायरल करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे

देहरादून। सीएम हरीश रावत के खिलाफ दुष्प्रचार एक युवक को भारी पड़ा । युवक ने सीएम रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को वायरल किया था। जिसमें उसने कहा था कि हरीश रावत के आवास से पैसे के थैले लाये जा रहे हैं। सारे कर्मचारी इसी काम में जुटे हैं। अधिकारी से लेकर चपरासी तक को इसी काम में लगाया गया है। इस मैसेज को इस युवक ने कई ग्रुपों में डाल दिया था।

harish-rawat

युवक की ओर से वायरल किए करे इस मैसेज ने सत्ताधारी दल की हवा टाइट कर दी वहीं पुलिस महकमों की नींद हराम कर दी थी। जिसके बाद महकमें में हड़कंप मच गया। इससे हरकत में आई पुलिस ने मैसेज भेजने वाले की जांच करते हुए उस युवक को हिरासत में ले लिया।

अब पुलिस अपनी हिरासत में लिए गये युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार युवक का नाम अमित सिंह बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस अब युवक से ये जानने में लगी है कि मैसेज में जिस सूत्र का जिक्र किया गया था वो शक्स कौन है। वैसे इस मामले में युवक के खिलाफ देहरादून में मामला पंजीकृत कर लिया गया है।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी को दी 46 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Yashodhara Virodai

द्वाराहाट: एफएसटी टीम ने ड्रोन कैमरे और प्रचार सामग्री के साथ युवकों को पकड़ा, कार्रवाई शुरू

Saurabh

खुली बहस के लिए दहरादून पहुंचे सिसोदिया, त्रिवेंद्र सरकार को दी पांच काम गिनाने की चुनौति

Aman Sharma