वीडियो

बेंगलुरू वीडियो पर भड़के विराट, कहा पहनावा नहीं सोच जिम्मेदार

sport 1 बेंगलुरू वीडियो पर भड़के विराट, कहा पहनावा नहीं सोच जिम्मेदार

नई दिल्ली। बेंगलुरू में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले वीडियो की कहानी हर किसी की जुबान पर है। घटना के बाद से बाॅलीवुड से लेकर राजनीति के गलियारों से अलग अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं। कोई लड़कियों के पहनावे को लेकर उन्हें ही इस तरह की चीजों के लिए जिम्मेदार बता रहा हैं तो कोई इसके खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने इस घटना पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक वीडियो के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए हैं।

 

वीडियो में विराट ने उन सब लोगों को करारा जवाब दिया है जो लड़कियों के छोटे कपड़ो को इस तरह की वारदात के लिए जिम्मेदार मानते हैं, उन्होंने कहा कि इस चीज पर किसी को बोलने का हक नहीं है, ये उनकी लाइफ है वो जिस तरह भी रहना चाहें इस पर उनका हक है बजाय इसके कि किसी और को इसके लिए जिम्मेदार साबित करने के हमें खुद को चेंज करना चाहिए, अपनी सोच को बदलना होगा। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान ने कहा कि ये बेहद परेशान कर देने वाली बात है, जो लोग इस तरह की घटना को देखते हुए भी चुप रहते हैं उन्हें खुद को मर्द कहने का हक नहीं है। अगर उनके खुद के परिवार के किसी सदस्य के साथ कुछ ऐसा होता है तो क्या वो ऐसी ही बातें कहेंगे।

Related posts

…कैप्टन कूल का अपनी बेटी जीवा के साथ क्यूट वीडियो

bharatkhabar

अगर आप हैं युवा, तो यह वीडियो बदल सकती है आपकी सोच

Rahul srivastava

बुरहान का ‘पाक’ कनेक्शन, एनकाउंटर से पहले हाफिज से बात !

bharatkhabar