featured देश राजस्थान राज्य

जयपुर में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प, गाड़ियों में लगाई आग, एक शख्स की मौत

violence erupt, clashes, police, protestors, Ramganj, Rajasthan capital

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में बीते शुक्रवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प ने खूनी रूप इख्तियार कर लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमले के साथ कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया और फायरिंग में एक शख्स की जान चली गई। वहीं झड़प के दौरान 8 पुलिसकर्मी समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राजस्थान के चार इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

violence erupt, clashes, police, protestors, Ramganj, Rajasthan capital
violence erupt clashes police

बता दें कि रामगंज इलाके में एक कांस्टेबल ने रिक्शा हटाने के दौरान एक बाइक पर सवार दंपति को डंडा मार दिया। इसके बाद लोग भड़क गए। भीड़ ने एक पावर हाउस के अलावा पुलिस की जीप और एक एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने रामगंज थाने में भी घुसने की कोशिश की। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। लेकिन प्रदर्शनकारी काबू में नहीं आए लेकिन बीते शुक्रवार की शाम को इस झड़प ने खूनी रूप इख्तियार कर लिया। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई।

Related posts

सदन में 2,534 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश, जानें किस मद में मिला कितना बजट

Trinath Mishra

पीएम मोदी ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री की तारीफ, कहा- हरियाणा को मिला सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री

Rani Naqvi

जनिए: क्यों मनाया जाता है मुहर्रम, कैसे जान की कुर्बानी देकर बचाया इस्लाम

Rani Naqvi