Breaking News featured खेल

अमुजु की चुनौती का विजेंद्र ने दिया जवाब, कहा- अमुजु न करें मुझे हल्के में लेने की भूल

vijender m अमुजु की चुनौती का विजेंद्र ने दिया जवाब, कहा- अमुजु न करें मुझे हल्के में लेने की भूल

नई दिल्ली। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंद्र सिंह के मुंह तोड़ने की चाह रखने वाले अर्नेस्ट अमुजु को विजेंद्र ने जवाब देते हुए कहा कि अमुजु को मुझे हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि मैं  उसे शुरुआती दौरों में ही पटखनी दे दूंगा। उन्होंने कहा कि इस साल का ये मेरा आखिरी मुकाबला होगा और मैं साल का अंत जीत के साथ करना चाहुंग और वो भी नॉकआउट जीत के साथ। विजेंद्र ने कहा कि मुझे पता है कि ये मानसिक खेल है और इससे पहले मेरे सभी नौ विरोधियों ने मेरे खिलाफ रणनीति बनाई थी, लेकिन मैंने हमेशा अपने प्रशिक्षण पर ध्यान दिया। अर्न्सेटो को ऐसी बाते करने दीजिए। उन्होंंने कहा कि मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और रोज अलग-अलग मुक्केबाजों के साथ दस दौर का मुकाबला खेलकर प्रशिक्षण कर रहा हूं।vijender m अमुजु की चुनौती का विजेंद्र ने दिया जवाब, कहा- अमुजु न करें मुझे हल्के में लेने की भूल

गौरतलब है कि अर्नेस्ट ने कहा था कि वो विजेंद्र को पटखनी देने के लिए रोज 10 घंटे प्रशिक्षण कर रहे हैं और इस मैच में विजेंद्र का मुंंह तोड़ देंगे। बता दें कि विजेंद्र और अर्नेस्ट के बीच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 23 दिसंबर को मुकाबला होगा। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह को उम्मीद है कि 23 दिसंबर को अफ्रीकी चैंपियन घाना के अर्नेस्ट अमुजु के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह नॉकआउट जीत के साथ अपने दोहरे खिताब का बचाव करेंगे। आपको बता दें कि पेशेवर मुक्केबाजी में अपने सभी 9 मुकाबले जीतने वाले विजेंदर के पास डब्ल्यूबीओ एशिया पैसीफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट का खिताब भी है। उन्होंने विदेश में छह जीत दर्ज करने के साथ देश में तीन मुकाबलों में अपना परचम लहराया है।

विजेंदर ने कहा कि मेरे प्रशिक्षक ली बीयर्ड और जान जायस भारत में है और हमने अर्नेस्ट के वीडियो देखे हैं। इससे पहले हुए मुकाबले में मेरा विरोधी बायें हाथ का मुक्केबाज था और अब अर्नेस्ट परंपरागत मुक्केबाज है इसलिए विरोधी के अनुसार अपनी तकनीक में बदलाव करने के लिये मैंने अपनी तकनीक पर काफी मेहनत की है। बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले इस मुक्केबाज ने कहा कि मेरे कोच ने उनके खिलाफ रिंग में लडऩे के लिए योजनाएं बनायी हैं। मैं इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मुझे पता है अर्नेस्ट मुझ से ज्यादा अनुभवी है। उसने पेशेवर मुक्केबाजी के 25 मुकाबलों में से 23 में जीत दर्ज की है लेकिन एमेच्योर मुक्केबाजी का मेरा अनुभव उसके खिलाफ पेशेवर मुक्केबाजी में काम आएगा।

Related posts

3 जुलाई तक बढ़ सकती है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेल

Breaking News

इमरान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा, अब तक 8 की मौत, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

Rahul

बिहार: कांग्रेस विधायकों ने दिया सीएम नीतीश को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर

Ankit Tripathi