यूपी

बलिया: विकास भवन में चारो तरफ गंदगी का नजारा

Vikas bhVan बलिया: विकास भवन में चारो तरफ गंदगी का नजारा

बलिया। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान के तहत बलिया जनपद के विकास भवन में साफ सफाई तो शुरू हो गई पर गंदगी का आलम ये है कि सीढ़ियां हो या आलमारी हर जगह पान की पीक नजर आ रही है। कैम्पस में बीयर और शराब बोतले इस बात की गवाही दे रही है कि स्वच्छता को लेकर विकास भवन के कर्मचारी कितने लापरवाह है।Vikas bhVan बलिया: विकास भवन में चारो तरफ गंदगी का नजारा

मामला बलिया जनपद का विकास भवन का है जहां से जनपद के विकास की गंगा बहती है पर विकास भवन की सीढ़ियों पर कदम बढ़ेंगे तो पान की पीक और गुटके की लाली गंदगी की उस सच्चाई को बयां करती है जिसके खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहीम छेड़ रखी है।

बलिया के विकास भवन में सफाई का जायजा लेने पहुंची भारत खबर की टीम ने जब मुख्य भवन के पीछे पहुंची तो वहां बियर की बोतलों के साथ साथ अंग्रेजी शराब की बोतल भी मिली तो इससे क्या अंदाज लगाया जा सकता हैं की विकास भवन के कर्मचारी बिना नशे में काम नही करते हैं। क्या नशे रहकर ही काम किया जा सकता हैं। मुख्य विकास अधिकारी का कहना है की सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सफाई रखने के निर्देश तो दिए गए है इस दौरान अगर कोई भी गुटखा या पान खाते हुए कार्यालय में पाया जाता है तो उन अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।

 rp sanjay tiwari Baliya बलिया: विकास भवन में चारो तरफ गंदगी का नजारा-संजय कुमार तिवारी

Related posts

लाल टोपी वाले यूपी के लिए ‘रेड अलर्ट’, इनको तो बस लालबत्ती से मतलब – प्रधानमंत्री

Rahul

मेरठ के शारदा एक्सपोर्ट प्लांट मे लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Rani Naqvi

जातिवाद और भ्रष्टाचार में डूबी थी पिछली सरकार : योगी आदित्यनाथ

Shailendra Singh