यूपी वीडियो

वीडियो: मथुरा में ज्वैलरी शो-रूम हादसे के बाद बाजार बंद

e6493ebd 61d4 404e a62f 1d971fa542f6 वीडियो: मथुरा में ज्वैलरी शो-रूम हादसे के बाद बाजार बंद

मथुरा। प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था को सुधारने का सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार का दावा खोखला नजर आ रहा है। प्रदेश में भाजपा सरकार के सत्ता संभालने के बाद से ही अपराधी अराजक हो रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण की जन्म नगरी मथुरा में कल देर शाम एक ज्वेलरी शो-रूम में घुसकर करीब आठ किलो सोना लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों की हत्या भी कर दी। इस फायरिंग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। वारदात के बाद से मथुरा में सनसनी फैली गई है।

e6493ebd 61d4 404e a62f 1d971fa542f6 वीडियो: मथुरा में ज्वैलरी शो-रूम हादसे के बाद बाजार बंद

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.youtube.com/watch?v=G4YwK7s7sDY

वहीं शासन-प्रशासन के अपराध पर अंकुश के दावे के बावजूद बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। नकाबपोश बदमाशों ने मथुरा के प्रमुख ज्वेलर्स मयंक चेंस के यहां दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर शोरूम मालिक विकास अग्र्रवाल और कारोबारी मेघ अग्र्रवाल की हत्या कर दी। फायरिंग में विकास के भाई सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लगभग 10 मिनट के अंदर ही बदमाश दुकान से लाखों रुपये के जेवर और नकदी समेटकर फरार हो गए।

बता दें कि घटना के बाद शहर के सभी बाजार बंद हो गए। आक्रोशित व्यापारियों ने एसएसपी और डीएम को घेरकर खरीखोटी सुनाईं। आइजी आगरा रेंज ने मथुरा में डेरा डाल लिया है। होली गेट के अंदर बेहद संकरी कोयला गली को अत्यंत सुरक्षित माना जाता है। एसके बावाजूद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद

Related posts

बलरामपुर में अपने मुहं मिया मिट्ठू बने अखिलेश!

shipra saxena

सीएम योगी ने उनवल में बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री किट

Shailendra Singh

उद्यमियों से समझिए MSME सेक्टर की मौजूदा स्थिति, जानिए क्या हैं मुख्य चुनौतियां

Aditya Mishra