featured बिज़नेस

आम आदमी की पहुंच से दूर हुई सब्जियां, टमाटर और प्याज के दामों ने बिगाड़ा जायका

tomato onion

नई दिल्ली। हिमाचल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का पारा चढ़ रहा है। वैसे ही वहां सब्जियें के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसकी वजह से यहां आद आदमी सब्जी खरीदने से बहुत दूर होता जा रहा है। एक तरफ तो राजनीति लोग चुनावी माहौल के बीच सीटों की घटत-बढ़त में लगे हैं तो दूसरी तरफ यहा आम लोगों के घर का बजट गड़बड़ा गया है। सब्जियों के दाम बढऩे से अब यह आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। अभी तो फिर भी जैसे-तैसे चल रहा है, लेकिन यदि इसी तरह दाम बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में गुजारा करना मुश्किल हो सकता है। सोलन के बाजारों में इस समय बढिय़ा टमाटर 60 रुपए किलो तक और प्याज करीब 50 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है।

tomato onion
tomato onion

बता दें कि टमाटर के सीजन में इस बार टमाटर के दाम किसानों को काफी अच्छे मिले और बाजार में भी यह मंहगे दामों पर बिका। बीच में कुछ दिनों तक इसमें कमी आई थी, लेकिन अब लगभग सभी सब्जियों के दाम पिछले कुछ समय से बढ़ रहे हैं। आलू को छोड़कर सभी सब्जियां 20 रुपए से ऊपर हैं। टमाटर इस समय बाजार में 60 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है। प्याज के दाम 40 रुपये प्रति किलो है। स्लाद तडक़े में प्रयोग होने वाले टमाटर प्याज महंगा होने से भोजन से इसका जायका गायब होता जा रहा है।

वहीं इसके अलावा गोभी 30 रुपये, आलू, 20 रुपये, मटर 80 रुपये भिंडी 40 रुपये, घीया 40 रुपये, अदरक 40 रुपये, शिमला मिर्च 40 रुपये, फ्रांसबीन 60 रुपये, गाजर 50 रुपये, बंदगोभी 25 रुपये, बैंगन 30 रुपये, कद्दू 20 रुपये, खीरा 40 रुपये, मूली 15 रुपये, काली तोरी 30 रुपए, भिंडी 30, हरी मिर्च 60 रुपये पालक 20 प्रति किलो बिक रहा है। मंडी समिति के सचिव प्रकाश कश्यप ने बताया कि ऑफ सीजन में सब्जियों की आवक कम होने से दाम बढ़ गए हैं।

Related posts

फेसबुक ने बदला अपना नाम, जानिए क्या है नए नाम का मतलब?

Rani Naqvi

ताला ही नहीं अलीगढ़ में है सेना के लिए बड़े आयुध उत्पाद बनाने की क्षमताः योगी आदित्यनाथ

Nitin Gupta

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, गर्भपात के लिए जरूरी नहीं पति की इजाजत

Rani Naqvi