featured देश राज्य

कृषकों ने किया सजियों के दाम और बढ़ाने का फैसला

Vegetable price increase

मध्यमग्राम। दुर्गापूजा और कालीपूजा बीत गए लेकिन निम्नदबाव अब तक नहीं हटी है। बीते शुक्रवार से इसके फिर से कार्यकारी होने के कारण बारिश हो रई है। इसे देखते हुए कृषकों ने सजियों के मूल्य में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

Vegetable price increase
Vegetable price increase

बता दें कि रविवार से कच्चा मिर्च 150 से 200 रुपए किग्रा, धनिया पत्ता 400 रुपये किग्रा, लौकी 30 रुपये किग्रा, टमाटर 80 रुपये किग्रा, 150 किलोग्राम कैप्सिकॉन की कीमत 15 रुपए, 200 ग्राम बिनस 30 रुपये, पटल 60 रुपये किग्रा, छोटे पपीता के दाम 22 रुपये, खीरा 50 रुपये किग्रा, कुम्हड़ा 30 रुपये किग्रा, सेम 200 रुपये किग्रा, झिंगा 50 रुपये किग्रा 4 फूल गोभी के दाम 120 रुपये रहेंगे।

Related posts

Almora: जिला प्रशासन व नगरपालिका ने संयुक्त रूप से चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Rahul

शिवराज के करीबियों के पास अरबों की बेनामी संपत्ति : शशि कर्णावत

shipra saxena

पीएम मोदी ने लगाई सांसदों की क्लास, बोले- बर्दाश्त नहीं होगी अनुपस्थिति

Rani Naqvi