featured देश राज्य

मुस्लिम महिलाओं से सीधा संवाद करने काशी दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

PM modi and Muslim women

नई दिल्ली। वाराणसी के  काशी में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। दरअसल पीएम मोदी 22-23 सितंबर को काशी दौरे पर जाएंगे। वहीं पर पीएम मोदी मुस्लिम महिलाओं से मुलाकात करेंगे। ऐसा पहला मौका होगा जिसमें पीएम मोदी पहली बार मुस्लिम महिलाओं के रू-बा-रू होंगे और तीन तलाक पर उनकी राय जानेंगे। मुस्लिम महिलाओं से संवाद के कार्यक्रम के लिए यहां के डीएलडब्ल्यू ऑडिटोरियम को चुना गया है। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। यहां करीब 700 ऐसी महिलाएं पीएम मोदी से मिल सकती हैं जो मुस्लिम समाज में विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर मुखर रही हैं।

PM modi and Muslim women
PM modi and Muslim women

बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर संवाद कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए एक आई कार्ड जारी किया जाएगा जो प्रधानमंत्री के साथ इस संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। बता दें कि इस संवाद कार्यक्रम में गृहणियां, शिक्षिकायें, सामाजिक कार्यकर्ता, वकील, डॉक्टर, कारीगर और दूसरी आम मुस्लिम महिलायें शामिल होंगी। मुलाकात के दौरान महिलाएं पीएम से सामाजिक समस्याएं और महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत कर अपना पक्ष रख सकती हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा को जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए है।

Related posts

मराठाओ के वंशजनो ने पानीपत के लिए आशुतोष गोवारिकर और रोहित शेलाटकर को सम्मानित किया

Rani Naqvi

इस देश में इतनी भयानक बाढ़, मगरमच्छ पेड़ों और सड़कों पर चलने लगे हैं

Rani Naqvi

ठगों ने अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे लाखों रुपये, पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया केस

Aman Sharma