featured यूपी

यूपी विस चुनावः दूसरे चरण का मतदान आज

up election यूपी विस चुनावः दूसरे चरण का मतदान आज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों पर आज 7 बजे से वोट पड़ेंगे। इस बार इन 67 विधानसभा सीटों पर 721 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। प्रत्याशियों पर नजर डालें तो इस बार 69 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं।

up election 1 यूपी विस चुनावः दूसरे चरण का मतदान आज

पढ़िए कहां-कहां है मतदान

यूपी में 7 चरणो में मतदान होना है। मतदान के दूसरे चरण में आज 11 जिलों में वोटिंग होनी है जिसमें 719 प्रत्याशियों को भाग्य का फैसला होगा। इन जिलों में सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं शामिल है।

दूसरे चरण में कुल 2.28 करोड लोगों को मताधिकार प्राप्त है, जिनमें से 1.24 करोड़ पुरुष और 1.04 करोड महिलाएं हैं।

इतिहास पर नजर

67 विधानसभा सीटों के इतिहास पर नजर डालें तो पता चलेगा कि पिछली बार 67 में से 34 पर समाजवादी पार्टी ने बाजी मारी थी, जबकि बसपा को दूसरे स्थानुा मिला था। वहीं भाजपा को 10 और कांग्रेस को 3 सीटों से संतुष्ट होना पड़ा था। इस बार कांग्रेस और सपा एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए मुकाबला दिलचस्प हो गय़ा है।

दिग्गजों पर लगा दांव

आज हो रहे मतदान में कई दिग्गज नेताओं पर दांव लगाया गया है, जिसमें कैबिनेट मंत्री आजम खान, पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान, आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद और कांग्रेस के इमरान मसूद का नाम शुमार हैं।

Related posts

नरेंद्र मोदी और ट्रम्प की रैली ह्यूस्टन में, 50 हजार ने कराई प्रीबुकिंग

Trinath Mishra

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की कुम्भ मेला 2021 की समीक्षा

Samar Khan