उत्तराखंड

उत्तराखण्ड में रहेंगे पर वंदेमातरम नहीं कहेंगेः किशोर उपाध्याय

kishore उत्तराखण्ड में रहेंगे पर वंदेमातरम नहीं कहेंगेः किशोर उपाध्याय

देहरादून। प्रदेश में वंदे मातरम पर एक के बाद एक विवाद बढ़ता जा रहा है। वंदे मातरम का नारा लगाने पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय का कहना है कि जिस दावेदारी के साथ ये बात कही गई है उसे देखने और सुनने के बाद वो एक महीने तक होने वाले कार्यकर्मों में वंदे मातरम का नारा नहीं लगाएंगे।

kishore उत्तराखण्ड में रहेंगे पर वंदेमातरम नहीं कहेंगेः किशोर उपाध्याय

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उपाध्याय ने साफ लफ्जों में कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यक्रम वंदे मातरम के नारे के साथ शुरू होते हैं लेकिन जिस तरह से सत्तारूढ़ राजनेता दावा कर रहे है उसके बाद इसका विरोध किया जाएगा। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, मेरे विचार से इससे गैर कानूनी काम नहीं हो सकता। मैं उनसे कहता हूं कि मैं अपने कार्यक्रमों में हम एक महीने तक वंदे मातरम नहीं गाएंगे। उन्हें जो करना है कर के देखें, हमें उत्तराखंड से बाहर फेंक कर देखें।’

उपाध्याय ने ये भी कहा कि वो सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए किशोर ने कहा कि सीएम की बातों को चर्चा के विषय लायक नहीं मानते हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के कैबिनेट में राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा था कि जिस किसी शख्स को प्रदेश में रहना है उसे वंदेमातरम कहना होगा।

Related posts

ऋषिकेश पहुंचे केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

Srishti vishwakarma

हल्द्वानी: राहुल गांधी की रैली को लेकर जोरों पर कांग्रेस की तैयारी, रैली में पहुंचेंगे 35 हजार कार्यकर्ता

Saurabh

पर्यटकों से वाहन चेकिंग के नाम पर की जा रही है अवैध वसूली

Arun Prakash