उत्तराखंड

‘उत्तराखंड में रहना है, तो वंदेमातरम कहना है’!

Sh1 'उत्तराखंड में रहना है, तो वंदेमातरम कहना है'!

रुड़की। खबरदार हो जाइए क्योंकि अगर आपको उत्तराखंड में रहना है तो वंदेमातरम कहना होगा ये हम नही कह रहे, ऐसा कहना है उत्तराखंड के कैबिनेट में राज्यमंत्री धन सिंह रावत का। खास बात यह कि ये बयान मंत्री जी ने मुख्यमंन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के सामने ही दिया।

Sh1 'उत्तराखंड में रहना है, तो वंदेमातरम कहना है'!

मौका था रुड़की के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मुख्यमंन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, राज्य मंत्री धन सिंह रावत सहित भाजपा के विधायक प्रदीप बत्रा, प्रणव सिंह, देशराज कर्णवाल और आदेश चौहान का अभिनंदन किए जाने का, जहां पर उन्हें सुनने के लिए कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान ही उत्तराखंड के मंत्रीमंडल में तकनीकी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कह डाला कि अगर उत्तराखंड में रहना है तो वन्दे मातरम कहना होगा।

सवाल यह कि क्या किसी सार्वजिक पद पर बैठे हुए माननीय को यह शोभा देता है? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों को विवादित बयान ना देने की नसीहत का कोई असर नही है ?

rp SHAKEEL ANWER ROORKEE UTTARAKHAND 'उत्तराखंड में रहना है, तो वंदेमातरम कहना है'! -शकील अनवर, संवाददाता रुड़की

Related posts

उत्तराखंड: आज मनाया जा रहा हरेला पर्व, जानें इसका महत्व

Rahul

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की जयंती पर सीएम त्रिवेन्द्र ने किया नमन

Samar Khan

हवाई सेवाओं के लिए सेवा प्रदाता एवं किराया निर्धारित किया गया

Rani Naqvi