September 8, 2024 5:57 am
Breaking News featured उत्तराखंड

उत्तराखंड की महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्य हुई कोरोना पॉजिटिव

rekha arya उत्तराखंड की महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्य हुई कोरोना पॉजिटिव

देश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 98,27,026 है, वहीं 1,42,662 लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आने से जान जा चुकी है और 93,23,792 लोग रिकवर हो चुके हैं.

वहीं आए दिन बड़ी हस्तियां भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रही हैं और राजनेता भी इससे संक्रमित हो रहे हैं. अब खबर है कि उत्तराखंड की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा कि वे एसिम्पटमैटिक हैं और खुद को आइसोलेट कर लिया है.

उत्तराखंड का हाल-
उत्तराखंड में शुक्रवार को 725 नए मरीजों में कोरोना वायरस महामारी की पुष्टि हुई जबकि 9 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. बुलेटिन के अनुसार, 725 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 81,211 हो गई है. महामारी से अब तक प्रदेश में 1,341 मरीजों की मौत हुई है.

Related posts

कुमार समर्थकों ने मचाया हंगामा, केजरीवाल ने कर रिट्वीट कर दिया जवाब

Vijay Shrer

राजनाथ सिंह ने आयुष्मान भारत योजना को बताया गेम चेंजर

mahesh yadav

भारत-नेपाल के बीच अहम समझौता,काठमांडु-दिल्ली के बीच दौड़गी रेल

lucknow bureua