पर्यटन उत्तराखंड

उत्तराखंडः इन जगहों पर है भूतों का वास

bhoot उत्तराखंडः इन जगहों पर है भूतों का वास

देहरादून। उत्तराखंड में वैसे तो हर जगह खूबसूरत और घूमने लायक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तराखंड में कुछ जगह ऐसी है जहां भूतों का डेरा माना जाता है।ऐसी ही कुछ जगह उत्तराखंड में भी है। लोग कहते हैं यहां जाना खतरे से खाली नहीं है क्योंक‌ि यह रुहों का बसेरा है। इस बात में क‌ितनी सच्चाई यह तो नहीं कह सकते लेक‌िन लोग यहां जाने से डरते तो जरुर हैं।

 

bhoot उत्तराखंडः इन जगहों पर है भूतों का वास

उत्तराखंड के चंपावत ज‌िले में मौजूद हैं लोहा घाट। यहां एक बंगला है ज‌िसे ऐबी के नाम से जाना जाता है। लोगों का कहना है यहां अक्सर कुछ अनहोनी घटनाएं होती रहती है और इसकी वजह है इस जगह का शाप‌ित होना।

उत्तराखंड का एक और सबसे भूत स्‍थान सवॉय होटल है जो मसूरी में स्‍थ‌ित है। 121 कमरों वाला यह होटल मनहूस माना जाता है। इसकी वजह ये है क‌ि इस होटल में एक ब्र‌िट‌िश मह‌िला की रहस्यमय तरीके से हत्या कर द‌ी गई थी। इसके बाद ज‌िस डॉक्टर ने मह‌िला का पोस्टमार्टम क‌िया था और जो उसकी च‌ित्रकारी क‌िया करता था उसकी भी हत्या हो गई थी। यह तीनों हत्याएं आज तक रहस्यमयी है।इसके बाद यहां पर आने वाले लोगों के लिए डर का माहौल बना रहता है।

Related posts

गोल्डन व आयुष्मान कार्ड से लोगों को मिल रहा लाभ, 1 करोड़ 20 लाख लोग ले चुके इसका लाभ

Rahul

3015 करोड़ का अनुपूरक बजट शीतकालीन सत्र में हुआ पेश, चर्चा के दौरान हंगामें के आसार

Breaking News

लोकायुक्त के गठन को लेकर सरकार और राजभवन की रार जारी

piyush shukla